IISER भोपाल में नॉन टीचिंग पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

KVS Jabalpur Recruitment
X
KVS Jabalpur Recruitment
मध्य प्रदेश, भोपाल के भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) ने नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं।

IISER Bhopal Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश, भोपाल के भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) ने नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.iiserb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2024 है, और हार्ड कॉपी सभी दस्तावेजों के साथ 18 नवंबर 2024 शाम 5 बजे तक संस्थान को भेजनी होगी।

खाली पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 31 पदों को भरा जाएगा। इनमें डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्पोर्ट्स ऑफिसर, लैब असिस्टेंट, अटेंडेंट अन्य विभिन्न पद शामिल हैं। बता दें, अनुसूचित जाति के 4, अनुसूचित जनजाति के 1, ओबीसी (NCL) के 3, अनारक्षित के 21 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 2 पदों को भरा जाएगा।

पात्रता मानदंड
इन नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं, संबंधित क्षेत्र में बैचलर, मास्टर या एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा:
उम्मीदवारों की आयु 30 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 11 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट, लिखित परीक्षा या कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि केवल योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवार ही चयनित हों।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले recruitment.iiserb.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नॉन टीचिंग भर्ती का लिंक खोजें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें और सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • फॉर्म को जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट अवश्य रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story