Logo
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप-ए)/(ग्रुप-बी) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 05 जून, 2024 है।

HPSC Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप-ए)/(ग्रुप-बी) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। कुल 98 आईटीआई प्रिंसिपल की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 05 जून, 2024 है।

इन पदों में होगी भर्ती
बता दें, इस भर्ती के माध्यम से कुल 98 खाली पद को भरा जाएगा, जिनमें से 7 रिक्तियां आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप ए) पदों के लिए लिर्धारित है। वहीं, 91 खाली पद आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप बी) पदों के लिए हैं।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री आवश्यक है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आरक्षित उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट रहेगी।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे अनारक्षित श्रेणी (पुरुष उम्मीदवारों) के आवेदकों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार को एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- hpsc.gov.in. पर जाना होगा। 
  • इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन  के बाद, एक लॉगिन आईडी बनेगी। 
  • इसमें आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन  विवरण के साथ लॉगिन करें। 
  • इच्छित पद के लिए APPLY करें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान कर दें। 
  • आखरी में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
5379487