HPSC HCS Exam: हरियाणा एचसीएस Personality Test का शेड्यूल जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Board Metric 10TH Result
X
Bihar Board Metric 10TH Result
HPSC HCS Exam: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एचसीएस मौखिक परीक्षा/व्यक्तित्व परीक्षण का शेड्यूल जारी कर दिया है। कुल 121 पदों  पर भर्ती की जाएगी। 

HPSC HCS Exam: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एचसीएस मौखिक परीक्षा/व्यक्तित्व परीक्षण का शेड्यूल जारी कर दिया है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- hpsc.gov.in. के माध्यम से टाइम टेवल डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 121 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस दिन होगी एग्जाम
पीटी एग्जाम 10 से 14 जून तक होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली- सुबह 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक इसके बाद दूसरी पाली आयोजित होगी। भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 121 खाली पदों को भरा जाएगा।

चयन प्रक्रिया
HPSC HCS भर्ती चयन प्रक्रिया 3 चरण में शामिल की गई हैं। एचपीएससी एचसीएस भर्ती प्रक्रिया में 200 अंकों की प्रारंभिक एग्जाम देने होंगे, बता दें, 600 अंकों की मुख्य परीक्षा होगी, 75 अंकों के वेटेज के साथ एक व्यक्तित्व परीक्षण (मौखिक परीक्षा), देना होगा। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और एक मेडिकल टेस्ट देना होगा।

ऐसे करें पीटी शेड्यूल डाउनलोड

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in. पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर जाएं।
  • अब HPSC (पूर्व ब्र.) और अन्य संबद्ध सेवा एग्जाम 2023 पीटी शेड्यूल लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको शेड्यूल स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • शेड्यूल चेक कर डाउनलोड कर रख लें।
  • भविष्य के संदर्भ में एक प्रिंटआउट ले कर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story