Logo
HPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में तीन प्रमुख चरण शामिल हैं, जिसमें स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट, इंटरव्यू शामिल है। 

HPSC Assistant Professor : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन एक बार फिर से शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। इस भर्ती के माध्यम से 2424 पदों पर सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) की भर्ती की जाएंगी। आवेदन की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2024 तय की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
HPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में तीन प्रमुख चरण शामिल हैं, जिसमें स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट, इंटरव्यू शामिल है। 

मासिक वेतन
बता दें, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तीनों चरणों से गुजरना होगा। इन परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।

परीक्षा पैटर्न
HPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का पैटर्न निम्नलिखित है:
स्क्रीनिंग टेस्ट: इसमें 100 MCQs होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। यह टेस्ट 100 अंकों का होगा।
सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट: इस परीक्षा में 150 अंक होंगे, और इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होना चाहिए।
10वीं तक हिंदी/संस्कृत की पढ़ाई की हो। उम्मीदवार का UGC NET, SLET, या SET परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार को 1000 रुपये अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवार, हरियाणा के SC/BC-A/BC-B/ESM श्रेणी के पुरुष/महिला उम्मीदवार, और अन्य सभी राज्यों की महिला उम्मीदवार 250 रुपए जमा करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले hpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए advertising tab में जाएं।
  • सहायक प्रोफेसर registration link पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • अंत में भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर लेकर रख लें।
haryan Govt ad mp Ad jindal steel jindal logo
5379487