CG Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जल्द होगा जारी; जून में होगी TET परीक्षा

Primary Teachers
X
Primary Teachers
CG Teacher Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ के  शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में घोषणा की थी कि जल्द ही 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए अब प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। 

Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024: सरकारी शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बंपर टीचरों की भर्ती का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में जल्द ही 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होगी प्रक्रिया(CG Teacher Recruitment)
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का अधिसूचना लोकसभा चुनाव से पहले जारी किया जाएगा और आगामी शैक्षणिक सत्र के शुरू होने से पहले-पहले शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इन पदों में होगी भर्ती
प्रदेश की स्कूलों में 33 हजार से ज्यादा शिक्षकों में सबसे ज्यादा सहायक शिक्षक के 22 हजार 341 पद, शिक्षकों के 8194 पद और व्याख्याता के 2524 पद शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में शिक्षा शुरू होगी।

संबंधित खबर: छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती में कई नियम बदले जा रहे, 50% होगा पासिंग मार्क

जून में आयोजित होगी परीक्षा(CG Teacher Recruitment)
शिक्षकों की भर्ती के लिए सबसे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित होगी। यह परीक्षा जून के दूसरे हफ्ते में संभावित है। वहीं कालेजों में शिक्षकों की पात्रता के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 07 जुलाई 2024 को संभावित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story