Bihar STET: बिहार एसटीईटी परीक्षा कार्यक्रम जारी; पेपर-1 की परीक्षाएं 18 से 29 मई तक, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Bihar Sakshamta Result 2024
X
Bihar Sakshamta Result 2024
Bihar STET: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2024 (पेपर I) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। पेपर-1 के विभिन्न विषयों की परीक्षा 18 से 29 मई तक होगी।

Bihar STET: बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रथम और द्वितीय पेपर के विषयों में सम्मिलित होने के लिए कुल 5,96,931 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (प्रथम) के पेपर-1 के विभिन्न विषयों की परीक्षा दिनांक 18 मई से 29 मई तक और पेपर-2 के विभिन्न विषयों की परीक्षा 11 जून से 20 जून तक दो पालियों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के प्रथम पेपर के विभिन्न विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 3,59,489 अभ्यर्थियों तथा पेपर-2 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 2,37,442 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस प्रकार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रथम और द्वितीय पेपर के विषयों में सम्मिलित होने के लिए कुल 5,96,931 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (प्रथम) के पेपर वन में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है।

संबंधित अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी के रूप में एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड के रूप में अपना जन्म तिथि का उपयोग कर बिहार बोर्ड के उक्त वेबसाइट से अपना मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के पेपर 2 का प्रवेश पत्र माह जून के प्रथम सप्ताह में समिति के उक्त वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

परीक्षा का समय
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन प्रतिदिन दो पाली में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 3:00 से 5:30 बजे तक ली जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा
परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी। प्रथम पाली 10 बजे से 1230 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा 30 मिनट पहले रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story