AOC Recruitment 2024: सेना आयुध कोर में निकली बंपर भर्ती; इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Income Tax Recruitment 2025
X
Income Tax Recruitment 2025
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कल यानी 2 दिसंबर, 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 दिसंबर, 2024 है।

AOC Recruitment 2024: भारतीय सेना आयुध कोर (AOC) ने ग्रुप 'सी' के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसमें सहायक, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, टेली ऑपरेटर, फायरमैन, कारपेंटर, पेंटर, एमटीएस और ट्रेड्समैन मेट्स शामिल हैं।

कुल खाली पदों की संख्या

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कल यानी 2 दिसंबर, 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 दिसंबर, 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 723 पदों को भरा जाएगा।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष तय की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।

आवेदन शुल्क

बता दें, आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC/ST/PWD और महिलाओं के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

इसके बाद मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।

अब आवेदन शुल्क जमा करें।

आखिरी में आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी लेकर रख लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story