AMU Recruitment 2024: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में टीचर पदों के लिए निकली भर्ती, जानें आयु सीमा और योग्यता 

KVS Jabalpur Recruitment
X
KVS Jabalpur Recruitment
AMU Recruitment 2024: सभी पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

AMU Recruitment 2024 : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने 2024 में शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह भर्ती टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT), और प्राइमरी टीचर (PRT) के पदों पर होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं ।

खाली पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 24 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें निम्नलिखित पद शामिल हैं:

- प्राइमरी टीचर (PRT): 8 पद
- टीजीटी टीचर (TGT)
- (हिन्दी, मैथमैटिक्स, साइंस, उर्दू): 6 पद
- पीजीटी टीचर (PGT) (बायोलॉजी, कॉमर्स): 10 पद

योग्यताएं
1. प्राइमरी टीचर (PRT)
- 12वीं कक्षा में 50% अंक के साथ पास होना चाहिए।
- 2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा / B.EL.ED / स्पेशल एजुकेशन होना चाहिए।

2. टीजीटी टीचर (TGT)
- संबंधित विषय में 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और बीएड डिग्री होनी चाहिए।

3. पीजीटी टीचर (PGT)
- संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और बीएड डिग्री होनी चाहिए।
- इन सभी पदों के लिए सीटेट/यूपीटेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
बता दें, प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष, टीजीटी (TGT) के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और पीजीटी (PGT) के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी।

ये भी पढ़ें- UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार; जानें कब होगा जारी

आवेदन शुल्क
सभी पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। उम्मीदवार पहले AMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद, ऑफलाइन फॉर्म संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2024 है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story