AIIMS Recruitment 2024 : एम्स दिल्ली में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु पात्रता और अन्य डिटेल्स

Delhi AIIMS
X
दिल्ली एम्स ने किया एप लॉन्च
AIIIMS Recruitment 2024: एम्स में काम करने का अच्छा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली ने 200 से ज्यादा पद पर आवेदन मांगे हैं। जूनियर रेजिडेंट  के पदों के लिए लास्ट डेट 15 जून है।

AIIIMS Recruitment 2024: एम्स में काम करने का अच्छा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली ने 200 से ज्यादा पद पर आवेदन मांगे हैं। जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए लास्ट डेट 15 जून है। इच्छुक और योग्य आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
इस पद के लिए आयुसीमा 20 से 30 वर्ष तक तय की गई है।

योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवारों को MBBS/BDS (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या MCI/DCI द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री पास होना जरूरी है। केवल उन उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा जिन्होंने जूनियर रेजीडेंसी की शुरुआत की तारीख यानी 01.07.2024 से तीन (3) साल पहले एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) पास किया हो। कुल 220 पद भरे जाएंगे।

कितनी देनी होगी फीस
उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर मोड के जरिए जेआर जुलाई 2024 सेशन के लिए 25000/- रुपये की राशि सुरक्षा जमा के रूप में जमा करनी होगी। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने चरण 1 के अनुसार रजिस्ट्रेशन किया है और जेआर जुलाई 2024 सेशन के लिए 25000/- रुपये की सुरक्षा जमा के रूप में जमा किए हैं, वे सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां उम्मीदवारों को जूनियर रेजिडेंट पदों पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा। अब खुद को दर्ज कर अकाउंट में लॉग इन करें।
  • अब आवेदन पत्र भरकर फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story