चीन में बनेगी दुनिया की पहली मोबाइल लेन, बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया फैसला

X
By - haribhoomi.com |15 Sept 2014 12:00 AM IST
चीन की यह मोबाइल लेन 100 फीट चौडी होगी। यह मोबाइल लेन चीन के चूंगचीग शहर मे बनाई जाएगी
विज्ञापन
चीन. विश्वभर से खबरें आती रहती हैं कि हेडफोन लगाकर रोड़ पार करते वक्त हुआ हादसा। इन हादसों को देखते हुए चीन की सरकार ने एक ऐसी रोड़ लेन बनाने का फैसला किया है, जिसमें लोग अपने डिवाइस को यूज करते हुए सफर तय कर सकते हैं। क्यों कि इन दिनों चीन में फोन यूज करना लोगों के लिए एक तरह का नशा हो गया है। सरकार के इस फैसले से पैदल चलते हुए मोबाइल में बाते करने वालों और दोस्तों को टेस्ट भेजने वालों के चेहरों पर खुशी ला दी है। चाइना ही नही भविष्य में अनय देशों में भी इस तरह की मोबाइल लेन को देखा जा सकता है।
चीन की यह मोबाइल लेन 100 फीट चौडी होगी। यह मोबाइल लेन चीन के चूंगचीग शहर मे बनाई जाएगी, साथ ही इस लेन पर इस तरह से पेंटिंग की जाएगी, जिसमें लोगों के बारे मे जरुरी सूचनाएं लिखी होंगी, जिनकी नजर हमेशा अपने डिवाइस की स्क्रीन पर होती है। चीन में लोगों को फोन का नशा है, यह वहां की एक बहुत बड़ी समस्या है। फोन प्रयोग करते हुए सड़क पार करने के दौरान आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसे देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया।
फोन यूजर्स के लिए अलग लेन का आइडिया टीवी शो नेशनल जियोग्राफी चैनल के इस साल के एक एपिशोड़ में दिखाए गए कार्यक्रम से लिया गया है। चीन के ऑफिसर के मुताबिक इस तरह की लेन लोगों को पैदल चलने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्यों चीन सरकार ने ऐसा फैसला लिया-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
विज्ञापन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS