अच्छे दिन गए, रिलायंस ने मन मुताबिक बढ़वा ली गैस कीमतें

By - haribhoomi.com |14 May 2014 12:00 AM IST
सूत्रों की माने तो कंपनी ने अपनी मर्जी के हिसाब से कीमतें बढ़वा ली हैं।
विज्ञापन

सरकार ने 2007 में बंगाल की खाड़ी स्थित केजी-डी6 ब्लॉक से उत्पादित गैस के लिए पहले पांच साल के लिए कीमत 4.205 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तय की थी। केजी-डी6 में धीरूभाई-1 व 3 और एमए फील्ड से गैस उत्पादन अप्रैल 2009 में शुरू हुआ। इसके लिए जिस दाम को मंजूरी मिली थी, उसकी समयावधि 31 मार्च 2014 को समाप्त हो गई।
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS