Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक ने की 4 शादियां? कोर्ट ने इस मामले में परिवार को भेजा नोटिस

यूट्यूबर अरमान मलिक को पटियाला कोर्ट ने भेजा समन
YouTuber Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुके यूट्यूबर अरमान मलिक कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। 2 शादियां करने वाले अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां– पायल मलिक और कृतिका मलिक को कोर्ट का नोटिस जारी हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटियाला की जिला अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में तीनों को 2 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है।
इस खबर से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। आखिर किस मामले में उन्हें समन जारी हुआ है? आइए जानते हैं।
अरमान मलिक पर लगे आरोप
लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरमान मलिक पर एक से ज्यादा शादियां करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। कोर्ट ने यह समन दविंदर राजपूत नाम के शख्स की याचिका पर जारी किया है। याचिका में दावा किया गया है कि अरमान मलिक ने सिर्फ दो नहीं, बल्कि चार शादियां की हैं, जो हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन है। इस कानून के तहत हिंदू धर्म मानने वाले व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह की अनुमति है।

इसके अलावा, याचिका में अरमान और पायल मलिक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगाया गया है। कुछ दिनों पहले पायल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में पोस्ट किया था जिसमें वह देवी काली का रूप धारण करती दिखी थीं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं जिसके विरोध के बाद पायल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम से हटा लिया था, और माफी मांगी थी।
ये भी पढ़ें- Payal Malik: पायल मलिक ने रो-रोकर क्यों मांगी माफी? एक Video से मच रहा बवाल
पायल मलिक ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद पायल मलिक के खिलाफ मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी। इसके चलते 22 जुलाई को अरमान और पायल पटियाला के काली माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर माफी मांगी थी। दोनों मोहाली के एक काली मंदिर में पायल और अरमान ने क्षमा याचना करते हुए मंदिर की सफाई और अन्य अनुष्ठान किए थे।
कौन हैं अरमान मलिक?
अरमान मलिक का असली नाम संदीप है। वह हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं और पहले एक निजी बैंक में नौकरी करते थे। बाद में वह दिल्ली आए और कंटेंट क्रिएटर के रूप में पहचान बनाई। 2024 में वह रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी दोनों पत्नियों के साथ शामिल हुए थे।
