Payal Malik: पायल मलिक ने रो-रोकर क्यों मांगी माफी? एक Video से मच रहा बवाल

यूट्यूबर पायल मलिक ने अपने विवादित वीडियो के लिए माफी मांगी
X

यूट्यूबर पायल मलिक ने अपने विवादित वीडियो के लिए माफी मांगी

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम पायल मलिक अपने एक वीडियो के वजह से विवादों में घिर गई हैं। अब उन्होंने पटियाला के एक मंदिर पहुंचकर रोते हुए माफी मांगी है। जानिए क्या हुआ।

Payal Malik Viral Video: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रह चुकीं पायल मलिक इन दिनों जबरदस्त विवादों में हैं। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है जिसके चलते अब उन्हें माफी मांगनी पड़ी। दरअसल हाल ही में पायल मलिक ने एक रील वीडियो बनाया था जिसमें वह देवी काली के रूप में वेशभूषा धारण करती दिखी थीं।

इसको लेकर उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे। अब पायल ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फूट-फूटकर रोती दिखीं।

ये भी पढ़ें- Urfi Video: सूजे होंठ, फूले गाल, सर्जरी के बाद उर्फी जावेद का चेहरा हो गया अजीब!

मंदिर में मांगी माफी, फूट-फूट कर रोईं पायल
22 जुलाई को पायल अपने पति अरमान मलिक और बेटी के साथ पंजाब के पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने माफी मांगी। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पायल ने कहा, "मेरी बेटी तूबा काली माता की बहुत बड़ी भक्त है। उसी के लिए मैंने यह रूप धारण किया था, लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि यह मेरी बहुत बड़ी भूल थी। मैं हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगती हूं।"

पायल और अरमान ने पश्चाताप के रूप में मंदिर में बर्तन मांजने और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।

ये भी पढ़ें- Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic: ठंडे बस्ते में गई शाहिद कपूर की बिग बजट फिल्म, डायरेक्टर ने लगाए आरो

क्या है विवाद?
विवाद उस वीडियो को लेकर हुआ जिसमें पायल देवी महाकाली की तरह मुकुट, त्रिशूल और अन्य धार्मिक प्रतीकों को धारण करती नजर आईं। वीडियो में उनके हाव-भाव और कंटेंट को कई लोगों ने अनुचित और धार्मिक रूप से अपमानजनक बताया।

हालांकि पायल ने साफ किया कि ये वीडियो उन्होंने तीन महीने पहले बनाया था और जैसे ही इसके खिलाफ लोगों ने गुस्सा जाहिर किया तो उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। हालांकि ये वीडियो वायरल होने के बाद अन्य लिंक्स पर मौजूद है।

कौन हैं पायल और अरमान मलिक?
अरमान मलिक सोशल मीडिया पर अपनी दो पत्नियों – पायल और कृतिका मलिक के साथ अपने अनोखे पारिवारिक जीवन के लिए जाने जाते हैं। यह तिकड़ी बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में भी हिस्सा ले चुकी है। अरमान और पायल की शादी 2011 में हुई थी, और 2018 में उन्होंने पायल की सहेली- कृतिका से भी शादी कर ली थी। उनके चार बच्चे हैं – चिरायु, तूबा, अयान और ज़ैद।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story