Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic: ठंडे बस्ते में गई शाहिद कपूर की बिग बजट फिल्म, डायरेक्टर ने लगाए आरोप

शाहिद कपूर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ की बायोपिक में नजर आने वाले थे।
Shahid Kapoor Film: इन दिनों बिग बजट फिल्म्स की धूम है। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर भी छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनने जा रही एक बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। फिल्म का निर्देशन 'ओएमजी 2' फेम निर्देशक अमित राय कर रहे थे, लेकिन अब यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है।
डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डायरेक्टर ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए अपनी निराशा जताई है। एक इंटरव्यू में अमित राय ने फिल्म इंडस्ट्री के सिस्टम को ‘क्रूर’ बताया। उन्होंने कहा, "मैंने ₹180 करोड़ की फिल्म (OMG 2) बनाई, जिसकी सराहना भी हुई, फिर भी वह काफी नहीं निकली। यह (फिल्म इंडस्ट्री) सिस्टम इतना कठिन है कि समझ नहीं आता कि एक निर्देशक आखिर कैसे काम करे।"ये भी पढ़ें- Aamir Khan: मेघालय मर्डर केस पर फिल्म नहीं बना रहे आमिर खान, अफवाहों पर कही बड़ी बात
अमित ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पांच साल मेहनत की, लेकिन कुछ लोग महज कुछ पन्नों में फिल्म की अच्छाई-बुराई तय कर देते हैं। उन्होंने इस बात का इशारा किया है कि छत्रपति महाराज पर बनने वाली जो बायोपिक थी, वो अब नहीं बन रही है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी शामिल थे, और अक्षय कुमार ने भी फिल्म में इंटरेस्ट दिखाया था।
डायरेक्टर के आरोप
निर्देशक ने आगे कहा, "बहुत कम अभिनेता मेरे साथ ईमानदार थे। कई बार वे सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में नहीं करना चाहते और रोमांटिक फिल्में मांगते हैं। लेकिन जब मैंने रोमांटिक पीरियड फिल्म दी, तो उन्होंने कहा कि यह बहुत महंगी है। यानी उनके पैरामीटर लगातार बदलते रहते हैं।"
ये भी पढ़ें- Uorfi Video: सूजे होंठ, फूले गाल, सर्जरी के बाद उर्फी जावेद का चेहरा हो गया अजीब!
शाहिद कपूर की आगामी फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म 'देवा' में पूजा हेगड़े के साथ नजर आए थे। अब वे अगली बार एक्शन थ्रिलर 'अर्जुन उस्तरा' में दिखाई देंगे।
