Aamir Khan: मेघालय मर्डर केस पर फिल्म नहीं बना रहे आमिर खान, अफवाहों पर कही बड़ी बात

आमिर खान ने मेघालय मर्डर केस पर फिल्म बनाने की खबरों को नकारा
Film on Meghalaya Murder Case: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों की सिलेक्टिविटी के लिए पसंद किए जाते हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि वह क्राइम-थ्रिलर फिल्म बना सकते हैं जो देश के चर्चित राजा रघुवंशी वाले मेघालय हत्याकांड पर आधारित होगी। लेकिन अब खुद एक्टर ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
क्या बोले आमिर खान?
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा, "इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है। सच कहूं तो मुझे समझ नहीं आता कि ये कहानियां शुरू कहां से होती हैं।"
ये भी पढ़ें- Two Much: काजोल और ट्विंकल खन्ना ला रहीं नया टॉक शो; क्या होगा खास? जानिए
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की अफवाहें बिना किसी फैक्ट और सच्चाई के फैलती हैं, जिससे फैंस और पब्लिक के बीच भ्रम फैलता है।
आपको बता दें, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि आमिर खान इस हत्याकांड पर फिल्म बनाने की योजना कर रहे हैं और इस केस पर "करीबी नजर" बनाए हुए हैं। कहा जा रहा था कि उनकी टीम में भी इस पर बातचीत शुरू हो गई थी। हालांकि, आमिर खान की ओर से या उनकी टीम से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।
ये भी पढ़ें- AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे एआर रहमान, कॉपीराइट केस में 'शिव स्तुति' पर लंबी बहस
आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट
फिलहाल आमिर खान ने अपने किसी नए फिल्म प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उनकी पिछली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' बॉक्स ऑफिस सफल रही और क्रिटिक्स व दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हालांकि उन्होंने इस बात पर इशारा किया है कि वह आगामी दिनों में बड़ी कास्ट के साथ 'महाभारत' फिल्म बना सकते हैं।
