स्लिम लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं Palak Tiwari की ये ड्रेसेज़

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें फैंस का खूब ध्यान खींचती हैं।
ट्रेडिशनल से लेकर वेसटर्न तक, हर तरह के आउटफिट उनपर खूब जंचते हैं। एक्ट्रेस का फिगर स्लिम है और उनपर सभी पैटर्न के आउटफिट परफेक्ट लगते हैं। आप भी ऐसी ड्रेसेज़ कैरी कर सकती हैं।
पार्टी के लिए इस तरह का थाई-स्लिट गाउन कैरी कर सकती हैं। पतली लड़कियों पर ये बॉडी फिट ड्रेस काफी अच्छी लगती हैं।
इस तरह का लॉन्ग बटरफ्लाय गाउन पार्टी में यूनिक लुक देगा। इसमें बॉडी काफी लीन दिखेगी।
मिडी ड्रेस गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट हैं। इस तरह की ड्रेस स्लिम लड़कियों की हाई को और अच्छे से दिखाती है।
क्रॉप टॉप-जींस कैजुअल वीयर के लिए हमेशा ही अच्छा ऑप्शन होता है। इसमें लड़कियां आइटेड नजर आती हैं।
ब्लैक कलर के आउटफिट नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। पलक तिवारी की इस तरह की लॉन्ग ड्रेस आप पर खूब जंचेगी।
More Stories