भारत में लॉन्च हुई Harley Davidson की ये धाकड़ बाइक, देखें पूरी डिटेल्स

Harley Davidson को भारत के साथ दुनियांभर में दमदार बाइक बनाने के लिए जानी जाती है
इसी बीच कंपनी ने भारत में ब्रेकआउट 117 को दोबारा लॉन्च कर दिया है
इसके साथ ही कंपनी ने रोड ग्‍लाइड और स्‍ट्रीट ग्‍लाइड टूरर्स बाइक्‍स के भी 2024 वेरिएंट्स को लॉन्‍च किया है
2024 स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड बाइक्‍स के फीचर्स की बात करें तो इसको ज्यादा शक्तिशाली, हल्का और ज्‍यादा डायनैमिक बनाया है
इन दोनों बाइक में एक डेवलप फेयरिंग प्रोफ़ाइल है जो काफी आधुनिक दिख रही है
कंपनी ने इनमे मिल्‍वॉकी-आठ 117 वी-ट्विन इंजन से लैस किया है
साथ ही कंपनी ने इसमें रोड, स्‍पोर्ट, रेन और कस्‍टम मोड्स के साथ पेश किया है
आपको बता दे की Harley Davidson भारत में कुल 11 मॉडल्‍स को ऑफर है
इनमे सबसे सस्ती बाइक X440 है इसे हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया था
वही दूसरी सबसे सस्ती बाइक Nightster है, जिसकी कीमत 13.39 लाख रुपये है
More Stories