War 2 BO Day 2: ऋतिक-Jr NTR की बॉक्स ऑफिस पर धाक, 'वॉर 2' ने दो दिन में की बंपर कमाई

'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
War 2 box office collection day 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई। दर्शकों को इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंतजार था जिसका असर दो दिनोम में ही बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है। वॉर 2 ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। ये फिल्म इस साल तेजी से 100 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्मों में जगह बना चुकी है।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म में ऋतिक, जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी नजर आई हैं। फिल्म को पहले दिन से ही जनता का भरपूर प्यार मिला है। जानिए दो दिनों में फिल्म ने कितना कलेक्शन किया:
- वॉर 2 ने रिलीज के पहले दिन यानी 14 अगस्त को ₹51.5 करोड़ कमाए। इसमें हिंदी में ₹29 करोड़, तेलुगु में ₹22.25 करोड़ और तमिल में ₹0.25 करोड़ की कमाई की।
- दूसरे दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म में बड़ा उछाल आया और इसने ₹56.5 करोड़ का बिजनेस किया।
- कुल दो दिनों में फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन ₹108 करोड़ रुपए हो गया है।
War 2 second day (day 2) early estimates: Hrithik Roshan, Jr. NTR-starrer gains momentum after a slow start in Hindi
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) August 15, 2025
🔗 https://t.co/Wy7ZOI1iZc#War2 | #HrithikRoshan | #JrNTR | #KiaraAdvani | #AnilKapoor | #AshutoshRana | #AyanMukerji | #AdityaChopra | #YRFSpyUniverse |… pic.twitter.com/PVrGE1dVTh
ये भी पढ़ें- Coolie BO Day 2: 'कुली' बनी रजनीकांत की सबसे बड़ी ओपनर, सिर्फ दो दिन में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
वॉर 2 में ये सितारे भी आए नजर
वॉर 2 यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस फिल्म में अनिल कपूर और कैमियो में बॉबी देओल नजर आए हैं। इस फिल्म ने दो दिन में ही यशराज की पिछली फिल्म वॉर (₹77.77 करोड़) और टाइगर 3 (₹103.75 करोड़) की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
कुली से बॉक्स ऑफिस क्लैश
वॉर 2 का सीधा मुकाबला रजनीकांत की कुली से है। ओपनिंग डे पर कुली ने जबरदस्त नोट छापे लेकिन दूसरे दिन वॉर 2 ने कुली को मात देते हुए 56 करोड़ कमाए। दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं लंबे वीकेंड के चलते दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर देखने को मिलेगा।
