Coolie BO Day 2: 'कुली' बनी रजनीकांत की सबसे बड़ी ओपनर, सिर्फ दो दिन में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

'कुली' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Coolie box office collection day 2: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली ने अपना जादू चला दिया है। दर्शकों के बीच थलाइवा रजनीकांत का क्रेज इस कदर छाया हुआ है जिसका असर कुली की रिलीज के महज दो दिनों में देखने को मिल रहा है। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज दो दिनों में 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए रजनीकांत के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है।
कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपेन 50 साल पूरे कर लिए हैं, और ये फिल्म उनकी इस यात्रा को और भी खास बना रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिक के आंकड़ों के अनुसार, कुली ने दो दिनों में भारत में लगभग ₹118.50 करोड़ नेट कलेक्शन दर्ज किया।
- पहला दिन (14 अगस्त): करीब ₹65 करोड़ (सभी भाषाओं में), जिसमें हिंदी वर्ज़न से लगभग ₹5–6 करोड़ मिले।
- दूसरा दिन (15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस): लगभग ₹53.50 करोड़, हिंदी वर्ज़न से ₹6.5 करोड़।
Night Occupancy: War 2 Day 2: 56.36%💥 (Hindi) (2D) #War2 link:https://t.co/EVBFSlgIRb
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) August 15, 2025
Coolie Day 2: 86.33%💥 (Tamil) (2D) #Coolie link:https://t.co/X73TEhv4Jj
Coolie: The Powerhouse Day 2: 59.17%💥 (Hindi) (2D) #CoolieThePowerhouse link:https://t.co/X73TEhv4Jj
War 2 Day 2:…
ये भी पढ़ें- Border 2: स्वतंत्रता दिवस पर सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का मोशन पोस्टर जारी, रिलीज डेट तय
सबसे बड़ी तमिल ओपनर
रजनीकांत की इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही ₹151 करोड़ वर्ल्डवाइड कमा लिए थे, जिससे यह अब तक की सबसे बड़ी तमिल ओपनिंग फिल्म बन गई। दूसरे दिन तक फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये पार कर चुका था और वीकेंड तक यह आंकड़ा 300 करोड़ तक पहुच सकता है।'वॉर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 भी 14 अगस्त को ही रिलीज हुई है। बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्मों के क्लैश के बावजूद कुली ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह कब्जा जमाया है। जहां वार 2 नॉर्थ इंडिया के राज्यों में अच्छा कर रही है, वहीं रजनीकांत की कुली राष्ट्रीय स्तर पर उससे लगभग 10 करोड़ रुपये आगे है।
कुली की स्टार कास्ट
फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी खलनायक की भूमिका में हैं। उनके साथ ही श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। वहीं आमिर खान ने कैमियो रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।
