Divorce: तलाक पर पहली बार बोले सोहेल खान, सीमा सजदेह से क्यों टूटी 24 साल की शादी? जानें

सोहेल खान ने तलाक पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, सीमा सजदेह से क्यों टूटी 24 साल की शादी? जानें
X

सोहेल खान और सीमा सजदेह ने 2022 में तलाक लिया था।

सलमान खान के भाई व एक्टर सोहेल खान ने पहली बार सीमा सजदेह से तलाक पर बात की है। उन्होंने 24 साल की इस शादी के टूटने का खुलासा किया।

Sohail Khan Divorce: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान का उनकी पत्नी सीमा सजदेह से 2022 में तलाक हुआ था। डिवोर्स के लगभग 3 साल बाद अब सोहेल ने तलाक पर बात की है। 24 साल तक चली उनकी शादी आखिर क्यों टूटी, इसकी वजह सोहेल खान ने एक इंटरव्यू में बताई है। जानिए क्या बोले एक्टर...

सोहेल खान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोहेल ने खुलासा किया कि उनका लंबे समय तक पत्नी से विवाद बना हुआ था। लगातार झगड़ों की वजह से उनके बच्चो पर इसका असर न पड़े, इसलिए सोहेल और सीमा ने अलग होने का फैसला लिया। सोहेल ने कहा,
“मैंने सीमा के साथ 24 साल बिताए हैं। वह एक खूबसूरत लड़की है, लेकिन कुछ बातें हैं जो हमारे बीच काम नहीं कर पाईं। इसका ये मतलब नहीं कि हमारे बीच कोई कड़वाहट है। वह आज भी एक बेहतरीन इंसान और बहुत अच्छी मां हैं। हम हर साल अपने बच्चों के साथ छुट्टियों पर जाते हैं और एक परिवार की तरह समय बिताते हैं। अब हम अलग-अलग माता-पिता के तौर पर बच्चों को प्यार देंगे और उनका साथ देंगे।”

ये भी पढ़ें- 'गोपी बहू' ने गुपचुप रचाई शादी, बॉयफ्रेंड वरुण की दुल्हन बनीं जिया मानेक

बच्चों की भलाई के खातिर उठाया कदम
सोहेल खान ने यह भी कहा कि उन्होंने और सीमा ने अपने बच्चों – निर्वान और योहान – को किसी भी मानसिक तनाव से बचाने के लिए अलग होने का फैसला लिया। उन्होंने कहा,

“जब पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो जाते हैं, तो सबसे ज़्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। पति-पत्नी की ईगो के बीच बच्चों की मानसिकता प्रभावित होती है। फिर वही बच्चे बड़े होकर परेशान इंसान बनते हैं। हम ऐसा नहीं चाहते थे, और इसीलिए हमने ये फैसला लिया।”


सोहेल और सीमा ने भागकर की थी शादी
सलमान खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में खुलासा किया था कि सोहेल खान ने सीमा सजदेह से भागकर शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहेल और सीमा फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या के दौरान' मिले थे, जहां से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई।

1998 में दोनों ने शादी की। पहले उन्होंने आर्य समाज रीति-रिवाजों से शादी की, फिर निकाह और कोर्ट मैरिज किया।

2022 में हुआ तलाक
शादी के 20 साल से ज़्यादा समय तक साथ रहने के बाद, दोनों ने 2022 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। सीमा सजदेह अपने तलाक पर नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में खुलकर बात कर चुकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story