Dev Anand: शत्रुघ्न सिन्हा और जैकी श्रॉफ ने किया देव आनंद को याद, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें

देव आनंद की 102वीं जयंती पर शत्रुघ्न सिन्हा और जैकी श्रॉफ ने शेयर की खास तस्वीरें।
Dev Anand: भारतीय सिनेमा के सदाबहार स्टार देव आनंद की आज 26 सितंबर को 102वीं जयंती है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें याद किया। दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देव साहब को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ बिताए पलों को याद किया।
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि देव साहब सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरणा का स्रोत भी रहे हैं। सिन्हा ने फिल्म गैम्बलर (1971) का पोस्टर और कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह देव आनंद के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैन्स भी भावुक हो गए।
Remembering with love & fondness an extremely thought provoking video by one of the most stylish & ever young filmmakers #DevAnand on his birthday. 'Pearls of Wisdom' as he speaks of changes then, now & in the times to come. Inspiring! Dev Saheb I will always be grateful to you… pic.twitter.com/ivn4SzyHY8
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 26, 2025
वहीं दूसरी ओर, जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर देव आनंद संग अपना एक मोनोक्रोम वीडियो पोस्ट किया और लिखा—“आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”

ये भी पढ़ें- करीना कपूर की 68वीं फिल्म 'दायरा' की शूटिंग शुरूः मेघना-पृथ्वीराज के साथ सेट से मिली पहली झलक, देखें वीडियो
देव आनंद का फिल्मी सफर
देव आनंद ने 1946 में हम एक हैं से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'गाइड', 'ज्वेल थीफ', 'बाजी', 'टैक्सी ड्राइवर', 'काला पानी', और 'जॉनी मेरा नाम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
करीब छह दशकों तक सक्रिय रहने वाले देव साहब ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और कई फिल्मों का निर्देशन व निर्माण भी किया।
ये भी पढ़ें- Homebound X Review: जाह्नवी-ईशान की फिल्म ने जीता दिल, X पर बोले फैंस 'ऑस्कर की रेस में टॉप'
बता दें कि भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें साल 2001 में पद्म भूषण और साल 2002 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपनी सकारात्मक सोच और हमेशा युवा बने रहने के जज्बे के कारण देव आनंद आज भी लाखों दिलों में जिंदा हैं।
– काजल सोम
