करीना कपूर की 68वीं फिल्म 'दायरा' की शूटिंग शुरू: मेघना-पृथ्वीराज के साथ सेट से मिली पहली झलक, देखें वीडियो

Daayra: बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना कपूर खान ने निर्देशक मेघना गुलज़ार के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दायरा' की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। फिल्म में उनके साथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। करीना की यह 68वीं फिल्म है, और पहले दिन का वीडियो साझा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई।
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट से एक वीडियो साझा किया जिसमें वह स्क्रिप्ट पढ़ती, सेट पर पोज़ देती और अपने किरदार की तैयारी करती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दिन 1, 68वीं फिल्म, दायरा सबसे अद्भुत मेघना गुलजार और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ… प्यार और आशीर्वाद भेजें।"
वहीं मेघना गुलजार ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, "धुंदलायी हुई, काटी हुई, लकीरों का सफ़र...शुरू"
A journey of blurred and crossed lines…
— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) September 25, 2025
We begin.
धुँदलायी हुई, काटी हुई, लकीरों का सफ़र…
शुरू. pic.twitter.com/L0Xwfyp1sx
फैंस ने जताई खुशी
सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आते ही फैंस कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कई फैंस ने करीना को "क्वीन" बताया, तो कुछ ने लिखा, "फिर से एक बेहतरीन कृति आने वाली है, बेबो और मेघना जी का इंतजार नहीं कर सकती।"
इतना ही नहीं, कुछ फैंस ने भविष्यवाणी भी की कि यह फिल्म करीना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- होमबाउंड की ऑस्कर में एंट्री से बॉलीवुड में खुशी की लहर: करीना कपूर-अनन्या पांडे समेत कई सितारों ने दी दिल से बधाई
'दायरा' के बारे में
'दायरा' एक क्राइम ड्रामा फिल्म होगी जिसमें अपराध, सज़ा और न्याय की जटिलताओं को गहराई से दिखाया जाएगा। मेघना गुलज़ार पहले 'राज़ी' (2018) और 'तलवार' (2015) जैसी प्रशंसित फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं।
करीना का करियर
करीना कपूर ने अपने 25 साल के फिल्मी सफर में कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी पिछली फिल्में 'क्रू' (2024) और 'सिंघम अगेन' (2024) थीं।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग से सामने आई पहली झलक ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी।
– काजल सोम
