SRK: शाहरुख खान ने शशि थरूर को दिया मजेदार जवाब, नेशनल अवॉर्ड जीतने पर जानें क्या बोले

शाहरुख खान ने शशि थरूर के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया दी।
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है। 35 साल में पहली बार शाहरुख को राष्ट्रीय पुरस्कार का सम्मान मिला है। इस मौके पर सांसद शशि थरूर ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी, जिसके जवाब में किंग खान ने कुछ ऐसा रिप्लाई दिया जो अब इंटरनेट पर फैस का दिल जीत रहा है।
शाहरुख खान का मज़ेदार जवाब
अपनी बेहतरीन अंग्रेजी भाषा की पकड़ और क्लिष्ट अंग्रेज़ी शब्दों के लिए जाने जाने वाले शशि थरूर ने X पर शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा- "एक राष्ट्रीय खजाने ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता! बधाई हो शाहरुख खान।" इसपर किंग खान ने अपने ह्यूमरस अंदाज में जवाब दिया- सरल तारीफ के लिए धन्यवाद श्रीमान थरूर। इससे ज्यादा भव्य और संक्षिप्त बात समझ में नहीं आती, हा हा। इसी के साथ उन्होंने Magniloquent और Sesquipedalian जैसे भारी भरकम अंग्रेजी के शब्द भी लिखे।
ये भी पढ़ें- Tamannaah: तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक को किया था डेट? हुआ बड़ा खुलासा
Thank u for the simple praise Mr Tharoor…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025
would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S
फैंस को पसंद आया किंग खान का अंदाज
इस मज़ेदार जवाब ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। फैंस ने SRK की वर्डप्ले की तारीफ करते हुए लिखा—"बॉस अब भी सबका दिल जीतना जानते हैं।" एक ने कहा- ये दोनों भारी शब्दों का मतलब क्यो होता है?'
ये भी पढ़ें- 'रांझणा' का नया क्लाइमेक्स देख भड़के धनुष: बोले- 'इसने फिल्म की आत्मा छीन ली'
शाहरुख की अगली फिल्म
फिलहाल शाहरुख अपने आने वाली फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगे। हालांकि हाल ही में सेट पर हाथ में चोट लगने के कारण वह कुछ समय के लिए रेस्ट पर हैं।
