समीर वानखेड़े को दिल्ली HC से झटका: शाहरुख खान-आर्यन पर ₹2 करोड़ का मानहानि केस करने पर उठाए सवाल

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान-आर्यन पर मानहानि का केस किया है।
Sameer Wankhede defamation case: पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े और शाहरुख खान एक बार फिर आमने-सामने हैं। वानखेड़े ने शाहरुख और उनकी कंपनी पर 2 करोड़ का मानहानि का केस किया है जिसपर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं। इस मामने में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।
क्या हैं समीर वानखेड़े के आरोप?
बताते चलें, समीर वानखेड़े ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टेड वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनकी छवि को धूमिल करने और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शाहरुख, आर्यन, उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment और Netflix पर मानहानि का केस किया है और हर्जाने में 2 करोड़ रुपए की मांग की है।
उन्होंने दावा किया कि यह सीरीज झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिपूर्ण है और इसे जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के इरादे से बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- समीर वानखेड़े ने शाहरुख-आर्यन पर ठोका मानहानि का केस, मांगे 2 करोड़; जानिए मामला
कोर्ट का सवाल
जस्टिस पुरुषेन्द्र कुमार कौरव ने सुनवाई के दौरान वानखेड़े से सवाल किया कि यह याचिका दिल्ली में कैसे स्वीकार्य है और क्या कोई ठोस कारण यहां से शुरू हुआ है? इस पर वानखेड़े के वकील संदीप सेठी ने तर्क दिया कि सीरीज दिल्ली में भी देखी जा रही है और चूंकि इसका प्रसारण दिल्ली में हो रहा है, इसलिए उनके मुवक्किल की मानहानि भी यहीं हो रही है।
कोर्ट ने दिल्ली में याचिका दायर करने के पीछे के कारण का उचित जवाब मांगा है।
2 करोड़ की हर्जाना राशि को दान करेंगे समीर वानखेड़े
वानखेड़े ने कोर्ट से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि हर्जाना मिलता है, तो वह राशि टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को दान कर दी जाएगी।
वानखेड़े का कहना है कि यह सीरीज उस समय लाई गई जब उनके और आर्यन खान के बीच चल रहा मामला अभी भी बॉम्बे हाईकोर्ट और NDPS विशेष अदालत में लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आर्यन खान का यह शो अश्लील और अपमानजनक सामग्री के माध्यम से राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करता है।
सीरीज के एक सीन को लेकर वानखेड़े ने किया केस
शो के एक सीन में एक तेज़-तर्रार पुलिस अधिकारी एक पार्टी में एंट्री करता है और ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ की बातें करता है। वह खुद को ‘NCG’ का हिस्सा बताता है और कहता है कि पूरा बॉलीवुड नशे में डूबा हुआ है। उस किरदार का लुक, हावभाव और बोलने का अंदाज़ काफी हद तक समीर वानखेड़े से मेल खाता है।
aryan khan literally played here by casting sameer wankhede lookalike in the bads of bollywood 😭pic.twitter.com/fLafKiynyB
— saif (@nightchanges) September 18, 2025
इसको लेकर वानखेड़े ने शाहरुख-आर्यन समेत मेकर्स पर केस दर्ज किया है।
