The Bads of Bollywood: समीर वानखेड़े ने शाहरुख-आर्यन पर ठोका मानहानि का केस, मांगे 2 करोड़; जानिए मामला

समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और आर्यन खान पर ठोका मानहानि का केस, मांगे 2 करोड़, जानिए मामला
X

समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और आर्यन खान पर ठोका मानहानि का केस

पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के खिलाफ 2 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दायर किया है। ये मामला हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ को लेकर है।

The Bads of Bollywood: पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने एक बार फिर शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को निशाना बनाया है। समीर वानखेड़े ने शाहरुख और आर्यन खान पर 2 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दायर किया है। ये पूरा मामला आर्यन खान की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर है।

शाहरुख-आर्यन के अलावा वानखेड़े ने नेटफ्लिक्स और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के खिलाफ भी ये मुकदमा दायर किया है।

क्या है मामला?

आर्यन खान ने अपनी पहली वेब सीरीज The Ba*ds of Bollywood का डायरेक्शन किया है। इस शो के एक एपिसोड में दिखाए गए एक किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि वह पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता है। अब वानखेड़े ने इस वेब सीरीज़ को 'झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिक' करार दिया है। उन्होंने कहा कि शो में उनकी छवि को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके।

वानखेड़े ने दावा किया कि सीरीज़ में 'एंटी-ड्रग एजेंसियों' को नेगेटिव रूप में दिखाकर जनता का भरोसा कानून व्यवस्था से उठाने की कोशिश की गई है।

हर्जाना राशि को दान में देंगे समीर वानखेड़े

समीर वानखेड़े ने यह भी बताया कि वह ₹2 करोड़ का हर्जाना टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान में देना चाहते हैं, जिससे कैंसर पीड़ितों का इलाज किया जा सके।

वानखेड़े ने कहा कि आर्यन के साथ उनका पिछला ड्रग्स केस का मामला बॉम्बे हाईकोर्ट और NDPS स्पेशल कोर्ट में लंबित है ऐसे में इस तरह की सीरीज़ बनाना न केवल उनके केस को प्रभावित कर सकता है, बल्कि न्याय प्रक्रिया का भी मज़ाक उड़ाने जैसा है।

क्या दिखाया गया है सीरीज़ में?

शो के एक सीन में एक तेज़-तर्रार पुलिस अधिकारी एक पार्टी में एंट्री करता है और ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ की बातें करता है। वह खुद को ‘NCG’ का हिस्सा बताता है और कहता है कि पूरा बॉलीवुड नशे में डूबा हुआ है। उस किरदार का लुक, हावभाव और बोलने का अंदाज़ काफी हद तक समीर वानखेड़े से मेल खाता है।

2021 के ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी

अक्टूबर 2021 में मुंबई के पास कॉर्डेलिया क्रूज़ शिप पर ड्रग्स को लेकर छापेमारी हुई जिसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। ये मामला NCB के हाथ था जिसे समीर वानखेड़े लीड कर रहे थे। इस मामले में आर्यन को एक महीने जेल में रहना पड़ा था।

हालांकि, बाद में CBI ने 2023 में वानखेड़े और अन्य के खिलाफ ₹25 करोड़ की वसूली की कोशिश को लेकर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। बाद में समीर वानखेड़े को पद से हटा दिया गया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story