Salman Khan pics: फौजी लुक में सलमान खान की तस्वीरें वायरल, जवानों संग 'बैटल ऑफ गलवान' की कर रहे शूटिंग

'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान खान की नई तस्वीरें आईं सामनें।
Salman Khan Army Officer look pics: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में लद्दाख से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वे सेना की वर्दी में एकदम फिट और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनके लुक और ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आर्मी ऑफिसर लुक में दिखे सलमान
फिल्म में सलमान खान 2020 के गलवान घाटी झड़प में शहीद हुए कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। लद्दाख में शूटिंग के दौरान उन्होंने कई फैजियों के साथ समय बिताया और तस्वीरें खिंचवाईं जो अब सामने आई हैं। मूंछों में ताव और फिट बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन के साथ सलमान बिलकुल किसी मिलिट्री मैन की तरह दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Battle of Galwan: सलमान खान का आर्मी ऑफिसर वाला लुक आया सामने, फैंस बोले- 'भाई फॉर्म में आ गए'


खबरों के अनुसार, इस वक्त फिल्म का क्लाइमैक्स सीक्वेंस लद्दाख में शूट किया जा रहा है, जो फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है।
सलमान के साथ नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह

'बैटल ऑफ गलवान' का डायरेक्शन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस होंगी। उनके अलावा अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया समेत कई अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।
शूटिंग के लिए बिग बॉस से लेंगे ब्रेक
बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग की वजह से सलमान खान इस हफ्ते बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट नहीं कर पाएंगे। इस हफ्ते उनकी जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी शो में नजर आएंगे, जो अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का प्रमोशन करते दिखेंगे।
Weekend ke vaar mein chalegi Jolly(s) ki kacheri iss baar, hogi sunwaai aur entertainment dhamakedaar! 🤩
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 11, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 Weekend Ka Vaar, Sat-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg… pic.twitter.com/LBEioc6EkR
