Battle of Galwan: सलमान खान का आर्मी ऑफिसर वाला लुक आया सामने, फैंस बोले- 'भाई फॉर्म में आ गए'

बैटल ऑफ गलवान से सलमान खान का पहला लुक आया सामने
X

'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान खान का पहला लुक आया सामने। (Photo- Instagram)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से उनका आर्मी वाला लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Salman Khan Battle of Galwan look: सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस देशभक्ति फिल्म में वह आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं जिससे उनका पहला लुक भी रिवील हो गया है। सलमान खान ने अपने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए बैटल ऑफ गलवान से अपना आर्मी वाला लुक शेयर किया है जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी।

आर्मी लुक में दिखे सलमान

सलमान खान ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के सेट अपनी एक तस्वीर शेयर की। फोटो में वह आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर इंटेंस लुक, आंखों में जोश और मूंछों वाला लुक और भी दमदार लग रहा है।

तस्वीर में एक क्लैपर बोर्ड सलमान के चेहरे के सामने है, जिस पर साफ-साफ लिखा है – “बैटल ऑफ गलवान - Shot 1”, जिससे साफ है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि यह तस्वीर लेह की शूटिंग लोकेशन से ली गई है।

फैंस की खुशी

सलमान खान का यह आर्मी लुक देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कमेंट सेक्शन में फैंस ने लिखा- “भाई का स्वैग वापस आ गया है।” एक अन्य ने लिखा- “सलमान फुल फॉर्म में हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा- "इस बार भाई का कमबैक जबरदस्त है।"

क्या है फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’?

‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित एक देशभक्ति फिल्म है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह भारतीय सैनिकों ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर बिना एक भी गोली चलाए अपने दुश्मनों से बहादुरी से मुकाबला किया।

फिल्म के पोस्टर में सलमान खान खून से सना चेहरा, आर्मी यूनीफॉर्म में देशभक्ति अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं अपूर्व लाखिया, जिन्हें 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी एक्शन फिल्म के लिए जाना जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story