Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में पहली AI कंटेस्टेंट बनेंगी काव्या मेहरा, जानिए कौन है वो

कौन हैं ‘बिग बॉस 19’ में पहली AI कंटेस्टेंट बनने वाली काव्या मेहरा
X

‘बिग बॉस 19’ में इस बार AI कंटेस्टेंट काव्या मेहरा नजर आ सकती हैं

‘बिग बॉस 19’ में इस बार आ सकता है सबसे बड़ा ट्विस्ट। खबर है कि भारत की एआई इन्फ्लुएंसर काव्या मेहरा पहली डिजिटल कंटेस्टेंट बन सकती हैं। जानिए उनके बारे में।

Bigg Boss 19 Contestant: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन जल्द ही फिर से लौट रहा है। इस बार सलमान खान के शो में कुछ ऐसा हो सकता है जो पहले कभी नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में भारत की एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इन्फ्लुएंसर काव्या मेहरा को कंटेस्टेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है। अगर यह सच होता है, तो काव्या 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली डिजिटल कंटेस्टेंट बन जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Saiyaara BO Day 6: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'सैयारा', छठे दिन के आंकड़े कर देंगे हैरान

कौन हैं AI इन्फ्लूएंसर कान्या मेहरा?
काव्या मेहरा एक AI जेनरेटेड इंफ्लूएंसर है जिसे Collective Artists Network ने बनाया है। वह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है – "एआई के साथ बेहतरीन अनुभवों की रचना।"

पहली बार AI की टीवी में एंट्री
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि डिजिटल कंटेस्टेंट को शो में जगह मिलेगी या नहीं लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि एआई इंसानी कंटेस्टेंट्स के साथ किस तरह इंटरैक्ट करेगी। फिलहाल इसको लेकर दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा हो गई है।

ये भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah: हनी सिंह से फिर भिड़े बादशाह, गाने के 'क्रेडिट' को लेकर किया ट्रोल

बिग बॉस 19 में नजर आ सकते हैं ये चेहरे
इस बार के सीज़न में कई चर्चित नामों के शामिल होने की भी चर्चा है। इनमें यूट्यूबर पुरव झा, राज कुंद्रा, धनश्री वर्मा, मुनमुन दत्ता, और फैसल शेख शामिल हैं। वहीं सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story