Rashmika-Vijay Engagement: सगाई के बाद रश्मिका मंदाना ने दिखाई डायमंड रिंग, फैंस बोले– 'अब बस शादी का इंतज़ार'

सगाई के बाद रश्मिका मंदाना ने दिखाई डायमंड रिंग, फैंस बोले– अब बस शादी का इंतज़ार
X

विजय देवरकोंडा संग सगाई के बाद रश्मिका मंदाना ने दिखाई अपनी चमचमाती हीरे की अंगूठी। 

सगाई के बाद रश्मिका मंदाना ने वीडियो शेयर कर दिखाई चमचमाती डायमंड रिंग। विजय देवरकोंडा और रश्मिका अगले साल करेंगे शादी, देखें वायरल वीडियो की पूरी डिटेल।

Rashmika-Vijay Engagement: साउथ इंडस्ट्री की नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड और सुपरस्टार विजय देवरकोंडा से सगाई के कुछ दिनों बाद ही रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतू कुत्ते ऑरा के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म ‘थम्मा’ के नए गाने ‘रहें ना रहें हम’ को सुनती नजर आ रही हैं। वीडियो में रश्मिका की उंगली में एक बड़ी डायमंड रिंग दिखाई देती है, जो सोने की पट्टी में जड़ी हुई है। इस छोटी सी झलक ने फैंस का ध्यान तुरंत खींच लिया।

वीडियो के साथ रश्मिका ने कैप्शन लिखा, “मैंने यह गाना पहली बार शूटिंग के दौरान सुना था और तब से यह मेरा पसंदीदा बन गया है। देखिए, ऑरा कैसे मेरे साथ रिएक्ट कर रही है—काश वो समझ पाती कि स्क्रीन पर लड़की मैं ही हूं!”

फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “अब तो रश्मिका हमारी रियल लाइफ ‘गीता गोविंदम’ बन गई हैं।”

विजय देवरकोंडा ने भी दिखाई सगाई की अंगूठी

बता दें कि कुछ दिन पहले ही विजय देवरकोंडा भी सार्वजनिक रूप से अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते नजर आए। वे अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने फैंस के साथ पोज़ दिए और कैमरे ने उनकी उंगली में चमकती हुई सिंपल सिल्वर बैंड रिंग को कैद कर लिया।

हैदराबाद में हुआ था प्राइवेट इंगेजमेंट सेरेमनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने हैदराबाद में विजय के घर पर परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की। यह एक प्राइवेट और इमोशनल सेरेमनी थी, जिसमें केवल उनके परिवार के लोग शामिल हुए। दोनों की शादी अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है, जिसकी तैयारियां फिलहाल गुपचुप चल रही हैं।

ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा के हाथ में दिखी सगाई की अंगूठी: रश्मिका संग इंगेजमेंट की रूमर्स के बीच Video Viral

विजय और रश्मिका की लव स्टोरी

दरअसल रश्मिका और विजय की मुलाकात साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के दौरान हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद दोनों ने साथ में ‘डियर कॉमरेड’ में भी काम किया और वहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

कई बार दोनों को एक-दूसरे के घर पर और ट्रिप्स में देखा गया, लेकिन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को निजी रखा।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story