Rajkummar Rao: राजकुमार राव और पत्रलेखा बनने वाले हैं माता-पिता, गुडन्यूज देकर कहा- 'बेबी आने वाला है'

Rajkummar Rao Patralekhaa announce pregnancy baby on the way
X

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशी जाहिर की।

अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने गुडन्यूज दी है। पत्रलेखा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही कपल के घर किलकारी गूंजने वाली है। कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारे पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे के आने की खुशी जाहिर की है।

Rajkummar Rao-Patralekhaa: बॉलीवुड कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने खुशखबरी शेयर की है। कपल शादी के 4 साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं। जी हां, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशी बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने एक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी, जिससे इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों ने खूब बधाईयां दीं।

खूबसूरत पोस्ट के साथ दी खुशखबरी
पोस्ट में एक नन्हें बच्चे की झूले की तस्वीर बनी हुई है, जो फूलों और पत्तियों से सजी है। उस पर लिखा है- "बेबी आने वाला है"। नीचे राजकुमार और पत्रलेखा का नाम भी लिखा है। इस खूबसूरत पल को दोनों ने बस एक शब्द में बयां किया – "उल्लासित"

सेलेब्स ने लुटाया प्यार
पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री से बधाईयों की बाढ़ आ गई। निर्देशक फराह खान ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “आखिरकार खबर बाहर आ ही गई!! मुझे ये राज छुपाना बहुत मुश्किल हो रहा था 😂… बधाई हो।” वहीं, नेहा धूपिया, सोनम कपूर, ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर, पुलकित सम्राट, मानुषी छिल्लर और दीया मिर्जा जैसी कई हस्तियों ने कपल को शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें- डेट्रॉयट में राज निदिमोरु संग नज़र आईं सामंथा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें; अफेयर की अटकलें तेज़

11 साल की मोहब्बत, शादी और अब नई शुरुआत

राजकुमार और पत्रलेखा ने एक-दूसरे को करीब 11 साल तक डेट किया और फिर 15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे। बताते चलें, दोनों कलाकार साथ में 'सिटीलाइट्स' फिल्म और वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव' में नजर आ चुके हैं।

पत्रलेखा हाल ही में 'फुले' फिल्म में नजर आई थीं। वहीं, राजकुमार राव अब आगामी फिल्म 'मालिक' में एक क्रूर गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story