Samantha Ruth Prabhu: डेट्रॉयट में राज निदिमोरु संग नज़र आईं सामंथा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें; अफेयर की अटकलें तेज़

डेट्रॉयट में राज निदिमोरु संग नज़र आईं सामंथा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें; अफेयर की अटकलें तेज़
X
हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में फिल्ममेकर राज निदिमोरु भी नजर आए।

Samantha Ruth Prabhu: साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर अपनी इंस्टा पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। डेट्रॉइट से शेयर की गई तस्वीरों में वह फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ नजर आईं। इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर अफेयर की अटकलें तेज हो गईं।

दरअसल, सामंथा इन दिनों अमेरिका में चल रहे तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) 2025 इवेंट का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें राज निदिमोरु के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते भी नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में दोनों एक ही रेस्टोरेंट में फ्रेंड्स के साथ नजर आए।

सामंथा की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, "तो ये अब ऑफिशियल हो गया?" दूसरे ने कहा, "राज और सैम अब एक हैं?"

सामंथा और राज का प्रोफेशनल रिश्ता

बता दें कि सामंथा और राज निदिमोरु की मुलाकात ‘द फैमिली मैन 2’ के दौरान हुई थी, जिसमें सामंथा ने राज-डीके की डायरेक्शन में काम किया था। इसके बाद 'सिटाडेल: हनी बनी' में भी दोनों ने साथ काम किया और तभी से अफवाहें उड़ने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है।

राज निदिमोरु की शादी पहले से हो चुकी है और उनकी एक बेटी भी है। वहीं सामंथा की शादी नागा चैतन्य से हुई थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था।

फिलहाल, दोनों में से किसी ने अभी तक अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story