Jailer 2 release date: रजनीकांत ने 'जेलर 2' की रिलीज डेट का किया ऐलान, जानें कब आएगी एक्शन-कॉमेडी फिल्म

रजनीकांत अपकमिंग फिल्म 'जेलर 2' में नजर आएंगे।
Jailer 2 release date: मेगास्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब खुद रजनीकांत ने अपनी मोस्ट अवेटेड एक्सन-कॉमेडी फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। जानिए ये कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘जेलर 2’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुद बताया है कि ‘जेलर 2’ को 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, ‘जेलर 2’ की शूटिंग इस समय केरल के अलग-अलग लोकेशनों पर चल रही है। हाल ही में पलक्काड के पास शूट के दौरान रजनीकांत को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस जमा हो गए थे।
खबर है कि रजनीकांत ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग भी केरल शेड्यूल के दौरान पूरी कर ली है।
ब्लॉकबस्टर हिट थी ‘जेलर’
फिल्म ‘जेलर’ 2023 में रिलीज़ हुई थी जिसने दुनियाभर में लगभग ₹600 करोड़ की कमाई की थी। नेल्सन ने फिल्म का निर्देशन किया था जो रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार है। जेलर में रजनीकांत ने रिटायर्ड पुलिस अफसर का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें- सिडनी में होगी 'शोले' की स्क्रीनिंग: 50 साल बाद असली क्लाइमैक्स के साथ होगी रिलीज; जानें क्या है खास
जेलर 2 की स्टार कास्ट
‘जेलर 2’ में रजनीकांत लीड रोल में होंगे। रिपोर्ट्स हैं कि उनके अलावा इस बार फिल्म में एसजे सूर्या, नंदमुरी बालकृष्णा और अन्य बड़े सितारे भी नजर आ सकते हैं।
