राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी: ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों पर कहा- 'इंतजार करो, सच सामने आएगा'

राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी
X

राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी

बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद और शिल्पा शेट्टी को बेगुनाह बताते हुए सफाई दी है।

Raj Kundra fraud case: शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पहली बार अपने ऊपर लगे 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपों पर जवाब दिया है। मुंबई के एक कारोबारी ने राज और शिल्पा पर 60 करोड़ रुपए का फ्रॉड करने का आरोप लगाया है जिपर राज ने सरासर इनकार करते हुए खुद को बेगुनाह बताया।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ के प्रमोशन के दौरान राज कुंद्रा ने इस मामले पर कहा-

"थोड़ा इंतज़ार कीजिए, सच खुद सामने आएगा। हमने अब तक कुछ नहीं कहा क्योंकि हमें पता है कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम हमेशा सही रास्ते पर चले हैं और आगे भी वही करेंगे।"

उन्होंने मामले की बारीकियों पर ज्यादा बात न करते हुए इस बात पर इशारा किया कि वे और शिल्पा इस केस में बेगुनाह हैं। अब तक शिल्पा शेट्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा को EOW का समन: ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में 15 सितंबर को होगी पूछताछ

क्या है 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पूरा मामला?

यह मामला मुंबई के कारोबारी दीपक कोठारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। कोठारी का आरोप है कि साल 2015 से 2023 के बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के नाम पर उनसे पैसे लिए, लेकिन बाद में उनका दुरुपयोग किया और निजी खर्चों में इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुंद्रा-शिल्पा ने पहले कोठारी से 12% ब्याज पर 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा, लेकिन बाद में टैक्स बचाने के बहाने पैसे को ‘इनवेस्टमेंट’ के रूप में भेजने को कहा। उन्होंने कोठारी को हर महीने रिटर्न और मूलधन लौटाने का वादा भी किया था।

अप्रैल 2025 में कोठारी ने ₹31.95 करोड़ ट्रांसफर किए, सितंबर 2025 में ₹28.53 करोड़ और भेजे। कुल मिलाकर ₹60 करोड़ से अधिक की रकम को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें- ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर

शिल्पा शेट्टी ने छोड़ी कंपनी, दिवालिया हुई कंपनी

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी Best Deal TV में 87.6% हिस्सेदारी थी। शिल्पा शेट्टी ने सितंबर 2016 में कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके एक साल बाद कंपनी कर्ज में चली गई और दिवालिया घोषित हो गई।

मुंबई पुलिस ने शिल्पा-राज के खिलाफ भेजा लुकआउट नोटिस

मुंबई पुलिस ने इस मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ FIR दर्ज की है। उन पर संपत्ति गबन और धोखाधड़ी जैसे धाराओं के आधार पर केस दर्ज है। साथ ही, दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, ताकि वे देश छोड़कर बाहर न जा सकें। फिलहाल पुलिस दस्तावेज़ और सबूतों की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story