जन्मदिन पर राज कुंद्रा को EOW का समन: ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में 15 सितंबर को होगी पूछताछ

₹60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में EOW ने राज कुंद्रा को भेजा समन
Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस है। इस मामले में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने राज कुंद्रा को 9 अगस्त को समन जारी किया है। उन्हें 15 सितंबर को पेश होना होगा। पहेल ये तारीख 10 सितंबर थी।
इस बीच, मुंबई पुलिस ने उनके और शिल्पा शेट्टी के विदेश जाने पर रोक लगाने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है। बताते चलें, कुंद्रा 9 अगस्त को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
क्या है धोखाधड़ी का मामला?
मुंबई के कारोबारी दीपक कोठारी ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर धोखाधड़ी का केस किया है। कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उनकी भारी-भरकम रकम का गलत इस्तेमाल किया। कोठारी ने कपल के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज कराई और आरोप लगाया कि कुंद्रा ने पहले ₹75 करोड़ का लोन 12% ब्याज दर पर मांगा था। बाद में उन्हें यह रकम निवेश के रूप में देने के लिए राजी किया गया, इस वादे के साथ कि रिटर्न ज्यादा मिलेगा और टैक्स भी बचेगा।
शिकायत में कहा गया कि कोठारी ने साल 2015 में किस्तों में पूरा पैसा ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन बाद में पता चला कि Best Deal TV, जिसमें कुंद्रा और शिल्पा की 88% हिस्सेदारी बताई गई थी, वह दिवालिया हो गई।
शिल्पा शेट्टी ने 2016 में कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं जब कोठारी ने कुंद्रा से पैसा लौटाने को कहा, तो उन्होंने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए देरी की।
EOW ने शुरू की जांच
मुंबई पुलिस की EOW की जांच में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आरोप पाए गए। उनपर IPC की धारा 403 (बेईमानी से संपत्ति का गबन), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले में ईओडब्ल्यू गहन से जांच कर रही है।
