Latest Song: चहल की वाइफ धनश्री वर्मा बनीं 'बाबू की बेबी', धमाकेदार video viral

Dhanashree Verma Song Babu ki Baby Song
X
Dhanashree Verma Song: Babu ki Baby
Viral Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा का नया गाना 'बाबू की बेबी हूं मैं' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में धनश्री वर्मा लटके-झटके मार रही हैं जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Dhanashree Verma Music Video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कपल की फैन फॉलोइंग भी काफी है। जहां युजवेंद्र चहल अपने खेल के अलावा मजाकिया अंदाज के लिए फेमस हैं, तो वहीं उनकी वाइफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं। धनश्री वर्मा पेशे से डांस कोरियोग्राफर हैं। अब हाल ही में उनका लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें उनका जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है।

धनश्री वर्मा का गाना रिलीज
युजवेंद्र चहल की पत्नी कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का नया म्यूजिक वीडियो सान्ग रिलीज हुआ है जिसके बोल 'बाबू की बेबी हूं मैं' हैं। इस गाने में धनश्री के साथ बॉलीवुड एक्टर असीम गुलाटी नजर आ रहे हैं। धनश्री का ये 13 सितंबर को रिलीज हुआ है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये गाना फिल्म 'कहां शुरू कहां खतम' का है जिसमें सिंगर ध्वनि भानुशाली बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी। ये ध्वनि की पहली बॉलीवुड मूवी है जिससे वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनके साथ आसिम गुलाटी अपोजिट लीड नजर आएंगे।

कहां शुरू कहां खतम का ये सॉन्ग बाबू की बेबी में धनश्री वर्मा काफी लटके-झटके मारती दिख रही हैं। गाना काफी वायरल हो रहा है। इस म्यूजिक वीडियो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और धनश्री को बधाईयां दे रहे हैं। उनके पति युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम पर वाइफ को उनके वीडियो सॉन्ग के लिए बधाई दी है।

गाने की बात करें तो इसे मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने को सनी एम.आर ने कंपोज किया है। फिल्म कहां शुरू कहां खतम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story