Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में एंट्री लेंगी भारत की पहली 'AI सुपरस्टार', जानें कौन हैं नैना?

Indias first AI superstar Naina Avtr to participate as Bigg Boss 18 contestant
X
AI superstar Naina Avtr
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' को लेकर काफी बज़ है। हर किसी को शो का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब सलमान खान के शो में एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

Bigg Boss 18 Update: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 18वें सीजन के साथ फिर लौट रहा है। इस सीजन को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। इस बार फिर अभिनेता सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे। लेकिन दर्शकों की बेसब्री सबसे ज्यादा इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर है। इसी बीच एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी।

शो में AI सुपरस्टार की एंट्री
अब तक 'बिग बॉस 18' की रिलीज डेट सामने नहीं आई है और न ही शो में आने वाले प्रतिभागियों के नाम उजागर हुए हैं। ऐसे में शो से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट आती रहती है। इसी बीच खबर है कि शो में पहली बार एक एआई वर्जन की एंट्री होने वाली है। ये देश की पहली एआई वर्चुअल इन्फ्लुएंसर है जिसका नाम नैना है। यानी अब इंसानों के बीच आपको एआई वर्जन की कंटेस्टेंट का धमाल भी देखने को मिलेगा।

Naina Avtar

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AI सुपरस्टार नैना अवतार इस बार बिग बॉस 18 में अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ भाग लेती दिखेंगी। वह असल इंसानों के बीच शो का हिस्सा होंगी। जब से ये खबर सामने आई है तब से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। नैना एक एआई वर्जन का कमाल है जो सोशल मीडिया पर बिल्कुल किसी इंसान की तरह दिखती हैं।

कौन हैं नैना अवतार?
आपको बता दें, नैना अवतार को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से ह्युमन अवतार (इंसानी अवतार) देकर मेटा लैब्स (AML) द्वारा क्रिएट किया गया है। वह एक वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं जो नेकस्ट जेनरेशन (एआई) को रिप्रेजेंट करती हैं। इंस्टाग्राम पर नैना अवतार के 3.9 लाख फोलोअर्स हैं।

उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, नैना उत्तर प्रदेश के शहर झांसी की रहने वाली हैं जो एक फेमस फैशन मॉडल और वर्चुअल इंफ्लूएंसर हैं। नैना का सपना एक्टिंग का है और जिसके लिए वह मुंबई आई हैं। बताते चलें नैना अवतार कई फैशन ब्रैंड्स के साथ काम कर चुकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story