Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: रिलीज से पहले विवादों में फंसी शाहिद कपूर की फिल्म, इंटिमेट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Censor Board
X
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमेघरों में रिलीज होगी।
sensor board: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताते हुए कैंची चला दी है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और मूवी अब बस 2 दिन में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

सेंसर बोर्ड ने इंटिमेट सीन पर चलाई कैंची
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के कुछ दृश्यों पर कट लगाया है। खबरों के अनुसार फिल्म में दर्शाए गए एक इंटिमेट सीन को 25 प्रतिशत कम करने के लिए कहा है। फिल्म में ये सीन 36 सेकेंड का है जिसे सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद अब काटकर 27 सेकेंड का किया गया है। इस सीन से 9 सेकेंड की क्लिप काटी गई है। इसी के साथ सेंसर बोर्ड ने कुछ आपत्तिजनक शब्दों को भी बदलने के लिए कहा है।

शब्दों में भी किए गए बदलाव
इसी के साथ फिल्म के कुछ डायलॉग्स में भी बदलाव किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सेकेंड हाफ में 'दारू' शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिसे हटाकर इसकी जगह 'ड्रिंक' रखने को कहा गया है। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड कमेटी ने मेकर्स को निर्देश दिया है कि जहां भी स्मोकिंग वाले सीन हैं वहां बड़े अक्षरों में और हिंदी भाषा में एंटी स्मोकिंग के मेसेज लिखे हों।

हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को U/A सर्टिफिकेट के साथ 2 फरवरी को ही पास कर दिया था। लेकिन खबरों के अनुसार, बोर्ड कमिटी ने फिल्म के इन सीन्स पर अपनी कैंची जरूर चलाई है।

फिल्म में ये सितारे भी आएंगे नजर
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी ह्यूमन और रोबोट के रोमांस पर आधारित है। फिल्म में शाहिद रोबॉट साइंटिस्ट की भूमिका में हैं और कृति एआई (AI) रोबॉट की भूमिका में हैं। फिल्म में शाहिद-कृति के अलावा डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र, राकेश बेदी और राजेश कुमार भी नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story