Metoo: नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस बंद, तनुश्री दत्ता बोलीं- 'वह झूठे हैं, सच्चाई बाहर आएगी'

Tanushree Dutta reacts on Mumbai Court rejects sexual harassments allegations against Nana Patekar
X
तनुश्री दत्ता ने 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया था।
Nana Patekar: तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर दर्ज यौन उत्पीड़न के केस को मुंबई कोर्ट ने रद्द करने का फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में लंबे अंतराल के बाद कोई सबूत नहीं मिलते हैं।

Tanushree-Nana Patekar: साल 2018 में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 'मीटू' के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब मुंबई की एक कोर्ट ने इस मामले में नाना पाटेकर के खिलाफ चल रहे यौन उत्पीड़न के केस को बंद कर दिया है। कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की उस याचिका पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है जिसमें उन्होंने एक्टर के खिलाफ जांच बंद करने के फैसले को चुनौती दी थी। कोर्ट ने पुलिस द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए पाया कि जिस आधार पर शिकायत की गई है और जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसके आधार पर किसी के खिलाफ कोई भी मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

इस याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि 2008 के ये आरोप समय-सीमा पार कर चुके हैं। एक्ट्रेस की तरफ से शिकायत सीमित समय अवधि के बाद दायर की गई थी। इसलिए इतने लंबे अंतराल के बाद 2018 की घटना के लिए पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।'

केस रद्द होने पर तवुश्री दत्ता के दावे
इस बीच तनुश्री दत्ता का रिएक्शन भी सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई नोट लिखे हैं जिसमें वह इल्जाम लगा रही हैं कि नाना पाटेकर ने अपनी मैनेजमेंट टीम की मदद से झूठ खबरें फैलाईं और वह खुद केस बंद करना चाह रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई लंबे नोट शेयर किए जिसमें वह कह रही हैं कि उनकी हार नहीं हुई है और मामला अब भी मुंबई पुलिस में दर्ज है।

Tanushree Dutta Instagram Story
Tanushree Dutta Instagram Story

ये भी पढ़ें- #MeToo: तनुश्री दत्ता को 6 साल से नहीं मिला काम, मीटू आरोपियों संग ठुकराई फिल्म तो हुआ ये हाल

तनुश्री बोलीं- 'केस अब भी जारी है'
उन्होंने लिखा- "मैंने और मेरी कानूनी टीम ने केस जीत लिया है, और कोई भी मीडिया हाउस जो पूरी तरह से झूठी कहानी छाप रहा है, उसे कोर्ट को जवाब देना होगा और वह उत्पीड़न मामले में डिफॉल्ट रूप से पक्ष बन जाएगा। कोर्ट ने 'हॉर्न ओके प्लीज' मूवी सेट पर 2008 में हुई उत्पीड़न की घटना पर पुलिस द्वारा दायर रिपोर्ट को रद्द कर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है।

नाना पाटेकर ने याचिका दाखिल करके खुद पर केस बंद करने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसलिए केस अभी भी जारी है और पुलिस को नाना के खिलाफ केस में चार्जशीट दाखिल करनी होगी। फर्जी खबरें फैलाना बंद करें क्योंकि यह मेरी जीत का मौसम है। नाना पाटेकर और अन्य पर जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी क्योंकि पुलिस के पास अब कोई दूसरा विकल्प नहीं है।"

बता दें, 2008 में तनुश्री दत्ता ने को-एक्टर नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके' के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बाद में इस मामले में 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान एक्ट्केस ने नाना पर केस दर्ज कराया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story