Squid Game 3 Teaser Out: Netflix पर फिर शुरू होगा मौत का खेल, देखें 'स्क्विड गेम सीजन 3' का खतरनाक टीज़र

Squid Game Season 3 Teaser Out: Game of Death Will Start Again on Netflix; Watch Dangerous Teaser of
X
'स्क्विड गेम सीजन 3' का टीजर आउट
Squid Game 3 Teaser Out: नेटफ्लिक्स की सबसे मशहूर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के सीजन 3 का टीजर रिलीज़ हो चुका है, जिसे देख आपके होश उड़ने वाले हैं।

Squid Game 3 Teaser Out: नेटफ्लिक्स की दुनिया भर में लोकप्रिय सीरीज़ 'स्क्विड गेम' के तीसरे और आखिरी सीज़न की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसने दर्शकों की धड़कनों को एक बार फिर तेज़ कर दिया है। सीज़न 3 का टीज़र सामने आते ही यह साफ हो गया है कि अब यह खेल बदले और बगावत का युद्ध बनने जा रहा है।

मंगलवार 6 मई को नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर टीज़र के रिलीज़ होने की जानकारी दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक आखिरी बार प्लेयर 456 की वापसी, 27 जून को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम का आखिरी सीज़न देखें।"

सीजन 3 में क्या है खास?
पिछले सीज़न की घटनाओं के बाद, खिलाड़ी 456 यानी गि-हुन अब वापस आ गया है। लेकिन अब वह पहले से कहीं ज्यादा टूटा हुआ और खतरनाक है। अपने सबसे करीबी दोस्त खिलाड़ी 390 की मौत और फ्रंट मैन के धोखे ने उसे अंदर तक झकझोर दिया है। टीज़र में दिखाया गया है कि वह अब उस खेल को जड़ से मिटाने के मिशन पर निकल चुका है, जिसकी वजह से उसने अपना सब कुछ खो दिया है।

ये भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection: 100 करोड़ से बस कुछ ही कदम दूर है अजय देवगन की 'रेड 2', जानें कुल कलेक्शन

टीज़र में इस बार एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया गया है। फ्रंट मैन ने खुद को प्लेयर 001 के रूप में पेश करके गि-हुन के विद्रोह में उसका साथ दिया, लेकिन अंत में वही उसका सबसे बड़ा दुश्मन बनकर सामने आया। यह भावनात्मक मोड़ सीज़न 3 को और भी रोमांचक बनाता है।

गमबॉल मशीन और नए गेम्स की झलक
टीज़र में एक रहस्यमयी गमबॉल मशीन दिखाई गई है, जो दर्शकों को नए और पहले से कहीं ज्यादा क्रूर खेलों की ओर इशारा करती है। हर गमबॉल के साथ एक नया खेल, एक नया खतरा और एक नई रणनीति सामने आती दिख रही है।

दो हिस्सों में बंटेगा फिनाले सीज़न
बता दें कि मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए सीज़न 3 को दो हिस्सों में रिलीज़ करने का फैसला किया है। यह स्ट्रैटेजी दर्शकों को लंबे समय तक कहानी से जोड़कर रखेगी और हर एपिसोड के साथ सस्पेंस और इमोशन को धीरे-धीरे परत दर परत खोलती जाएगी।

इस सीरीज में ली जंग-जे ने खिलाड़ी 456 की और ली ब्युंग-हुन ने फ्रंट मैन की भूमिका निभाई है। बता दें कि सीरीज 27 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story