Raid 2 Box Office Collection: 100 करोड़ से बस कुछ ही कदम दूर है अजय देवगन की 'रेड 2', जानें कुल कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection: अभिनेता अजय देवगन और रितेश देशमुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी है, जो साल 2018 में आई 'रेड' का सिक्वल है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म की रिलीज का पांचवां दिन था और फिल्म ने 7.75 करोड़ की कमाई की। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 19.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी।
फिल्म के पांच दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
- पहला दिन- 19.25 करोड़
- दूसरा दिन- 12 करोड़
- तीसरा दिन- 18 करोड़
- चौथा दिन- 22 करोड़
- पांचवा दिन- 7.75 करोड़
इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 79 करोड़ तक पहुंच गया है। बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की, तो फिल्म ने मामूली कमाई के साथ ओपनिंग वीकेंड पर लगभग 95 करोड़ रुपये की कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अब वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह इस साल की छठी बॉलीवुड फिल्म होगी।
'रेड 2' के बारे में
फिल्म साल 2018 में आई 'रेड' का सिक्वल है, जिसमें अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रितेश देशमुख बेहद चालाक और पावरफुल नेता दादाभाई के किरदार में दिखाई दिए।
बता दें कि फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, गोविंद नामदेव और अमित सियाल भी शामिल हैं। 'रेड 2' के बाद अजय देवगन 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
(काजल सोम)
