PHOTOS: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने उत्तराखंड में किए बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन, शिव भक्ति में दिखे लीन

Sonu Nigam
X
Sonu Nigam
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने बुधवार को उत्तराखंड की देवभूमि पहुंचकर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा। उनकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Sonu Nigam Visits Kedarnath Dham: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम आज (26 जून) सुबह बाबा केदारनाथ धाम के दरबार पहुंचे। वह बुधवार को अल सुबह सवा सात बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम आए। इस दौरान वह पूरी तरह शिव भक्ति में रमें नजर आए। गले में भगवा चोला धारण कर और सफेद कुर्ता पहनकर सोनू निगम ने भोलेनाथ के दर्शन किए और अपनी मनोकामनाएं मांगी।

भोलेनाथ की भक्ति में दिखे लीन
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी तस्वीरों में सूने निगम उत्तराखंड में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के मंदिर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। उनके साथ मंदिर के अन्य पुजारी भी मौजूद हैं। गायक के माथे पर चंदन का तिलक है। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचा था। केदारनाथ श्राइन पर हेलीपैड उतरते ही वे मंदिर की ओर पैदल आए। इस दौरान भीड़ उन्हें देखने के लिए बेकाबू होती दिखी। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते नजर आए।

वहीं भोलेनाथ की शरण में पहुंचते ही सोनू निगम ने भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक किया। मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति प्रभारियों सिंगर का स्वागत किया और भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके अलावा उन्होंने महंत के सामने भजन भी गाकर सुनाए।

वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में सोनू निगम ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज के एक गाने में अपनी आवाज दी है। उन्होंने महाराज के गाने 'अच्युतमकेशवम...' भजन को अपनी आवाज में गाया है जो इस वक्त टॉप ट्रेंड में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story