Stree 2 Twitter Review: सिनेमाघर में छाई 'स्त्री 2', अक्षय कुमार का कैमियो देख दर्शक बोले- 'ब्लॉकबस्टर है फिल्म'

Stree 2 Twitter Review
X
सिनेमाघर में छाई 'स्त्री 2', अक्षय कुमार के कैमियो देख दर्शक बोले- 'ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म'
Stree 2 Public Review: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मोस्ट अवटेड 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अब लोगों ने फिल्म का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर देना शेयर करना शुरू कर दिया है।

Stree 2 Twitter Review: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मोस्ट अवटेड फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस का क्रेज देखते हुए मेकर्स ने 14 अगस्त की रात से ही इसके शोज शुरू कर दिए। वहीं एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब लोगों ने फिल्म का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर देना शेयर करना शुरू कर दिया है। तो चलिए जानते हैं, 'स्त्री 2' को लेकर लोगों का कैसा है रिएक्शन...

'स्त्री 2' ने जीता दर्शकों का दिल
दरअसल, सोशल मीडिया पर 'स्त्री 2' की जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "स्त्री 2 की धमाकेदार शुरुआत...बीजीएम चालू है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि "स्त्री फिल्म अच्छी मजेदार थी, फिल्म का मेरा फेवरेट पार्ट, जस्टिन वर्गीज का यह बैकग्राउंड स्कोर...शानदार आह इरुक्कम।''

एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ''ये तो 'स्त्री' से भी ज्यादा खतरनाक और लोट-पोट वाली है।''

अक्षय कुमार के जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ करते हुए फैंस ने लिखा कि 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार सर की एंट्री ने थिएटर को स्टेडियम में बदल दिया...'स्त्री 2 सरकटे का आतंक'... मेगास्टार हॉरर यूनिवर्स में के रूप में वापस आ गया है, जंगल मेरा मुझे कहते हैं शेर।''

वहीं फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है। इस बीच एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा कि "श्रद्धा कपूर की कितनी अमेजिंग परफॉर्मेंस है 'स्त्री 2' में। लेकिन राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की इस हॉरर कॉमेडी और थ्रिलर बहुत पसंद आई.. एंटरटेनमेंट, बांधने वाली और थॉट प्रोवोकिंग है।''

फिल्म के स्टार कास्ट
हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' के स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है। वहीं फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी ने अहम किरदार निभाया है। हालांकि, यह फिल्म 2018 में आई बेहद सक्सेस रिलीज 'स्त्री' का सीक्वल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story