WATCH: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के दर्शन, 'अनुपमा' के वनराज भी परिवार संग पहुंचे

Mahakaleshwar Temple: 18 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा और मां संग उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन किए। टीवी शो अनुपमा के पूर्व एक्टर सुधांशु पांडे भी अपनी पत्नी के साथ भोलेनाथ के दर्शन करते नजर आए।

Updated On 2024-11-18 17:18:00 IST
शिल्पा शेट्टी और टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने बाबा महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए।

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित सुप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में दिन रात भक्तों का तांता लगा रहता है। देश के बड़े दिग्गज भी यहां भोलेबाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए। उनके अलावा टीवी के पॉपुलर एक्टर सुधांशु पांडे भी अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।

पति संग भक्ति में लीन दिखीं शिल्पा
सोमवार (18 नवंबर) को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और मां सुनंदा शेट्टी के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंची जहां उन्होंने मंदिर प्रांगण के नंदी हॉल में बैठकर भोलनाथ की पूजा-अर्चना की और भक्ति में लीन नजर आईं। ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा के अलावा साथ में सुधांशु पांडे और उनकी पत्नी भी नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- Emergency Release Date: इंतजार खत्म! कंगना रनौत ने 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का किया ऐलान, नोट कर लें तारीख

दोनों कलाकारों ने अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल से कामना की और लगभग 20 मिनटत पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। 

दोनों स्टार्स ने नंदी हॉल में बैठकर भक्ति में लीन देखा जा सकता है। भोलबाबा का आशीर्वाद लेते हुए मंदिर के महंत ने शिल्पा को चुनरी और फूलों की माला भेंट की। मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि 18 साल के बाद उन्हें भोलेबाबा का बुलावा आया है इसलिए वह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हैं। 

Similar News

Indian Idol 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन: 43 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ देहांत, संगीत जगत में शोक की लहर

‘कांतारा चैप्टर 1’ऑस्कर 2026 में हुई नॉमिनेट: ऋषभ शेट्टी को विवेक ओबेरॉय ने दी बधाई, कहा- 'ये इतिहास है'