Logo
Allu Arjun: संध्या थिएटर में भगदड हादसे में जिस महिला की मौत हुई उसका बेटा वेंटिलेटर पर है और गंभीर स्थिति में है। अब अल्लू अर्जुन ने उस बच्चे को लेकर पोस्ट किया है और चिंता जाहिर की है।

Allu Arjun Theater Stampede case: 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आरोपी बनाया गया था क्योंकि वह बिना किसी सूचना के उस थिएटर में पहुंचे थे, जिसकी वजह से भगदड़ मची थी।

घायल बच्चा फिलहाल अस्पताल में वेंटिलेटर में भर्ती है और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। जिसको लेकर अल्लू अर्जुन ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें अस्पताल में बच्चे से मिलने के लिए मना किया गया है लेकिन वह उनके परिवार की हर संभव मदद करेंगे।

अल्लू अर्जुन ने जताई चिंता
बता दें, संध्या थिएटर में भगदड़ के और महिला की मौत के आरोप में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे और एक दिन की जेल हुई थी। हालांकि बाद में वह रिहा भी हो गए। जो बच्चा गंभीर घायल हुआ है वह अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा है। अब अभिनेता ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से उस बच्चे के लिए चिंता जाहिर करते हुए उसके जल्द ठीक होने की कामना की है और कहा है कि वह जल्द उनसे और परिवार से मिलने जाएंगे।

उन्होंने पोस्ट में लिखा- "मैं श्री तेज के लिए बहुत चिंतित हूं, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कानूनी कार्रवाई चलने के कारण, मुझे इस समय उनसे और उनके परिवार से मिलने न जाने की सलाह दी गई है। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, और उनके परिवार से जल्द से जल्द मिलूंगा।"

jindal steel jindal logo
5379487