Video Song: सबरीना कारपेंटर नए गाने में जेना ओर्टेगा को लिप KISS करती आईं नजर, म्यूजिक वीडियो 'टेस्ट' रिलीज

Sabrina Carpenter And Jenna Ortega Song Taste
X
Taste Video Song
हॉलीवुड सिंगर सबरीना कारपेंटर का नया गाना 'टेस्ट' रिलीज हो गया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। गाने में अमेरिकन एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा भी हैं जिन्हें सबरीना किस करती नजर आ रही हैं। देखें गाने का वीडियो।

Taste Music Video Out: अमेरिकन सिंगर व अभिनेत्री सबरीना कारपेंटर का लेटेस्ट सॉन्ग 'टेस्ट' रिलीज हो गया है। ये गाना उनके नए म्यूजिक एल्बम 'शॉर्ट एन स्वीट' से है जो सिंगल ट्रैक है। इस म्यूजिक वीडियो में सबरीना के साथ हॉलीवुड सीरीज 'वेडनेसडे' की एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा भी है, जो सबरीना की पार्टनर की भूमिका निभा रही हैं।

गाने में उनकी जोड़ी ने जो कमाल दिखाया है उससे बड़ी सुर्खियां बन गई हैं। गाने में सबरीना और जेना एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं जिसके बाद लोग उन्हें देखकर हक्के-बक्के रह गए।

जेना-सबरीना के किस से मची खलबली
म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि सबरीना अपने पार्टनर का पीछा कर रही हैं, जो किसी दूसरी महिला के साथ उसे धोखा देता है। गाने में काफी सारा वायलेंस, खून खराबा और चीटिंग सीन्स दिखने को मिल रहे हैं। ये एक डार्क ह्यूमर आधारित वीडियो है जिसमें काफी सारा ग्राफिक वायलेंस है। वहीं एक सीन आता है जिसमें सबरीना जेना के साथ लिप किस कर रही हैं, जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं।

ये म्यूजिक वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है। इस गाने को अबतक यूट्यूब पर 11 करोड़ से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। लोग वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। कई लोगों को ये गाना बेहद पसंद आया है, तो कुछ कमेंट सेक्शन में निराशा जता रहे हैं।

बता दें, सबरीना कारपेंटर अपने फेमस गाने एसप्रेसो और प्लीज प्लीज के लिए दानी जाती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story