Pushpa 2 BO Collection Day 1: 'पुष्पा 2' का तहलका! पहले दिन 100 करोड़ पार कर बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर

Pushpa 2 Box Office Collection day 1
X
‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने RRR और शाहरुख खान की जवान को पछाड़ दिया है।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: सुकुमार निर्देशित 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। 5 दिसंबर को दुनियाभर में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले ही दिन थिएटर्स में दर्शकों की ताबड़तोड़ भीड़ से ही फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा सकता है। एडवांस बुकिंग से लेकर ओपनिंग डे तक पुष्पा 2 ने बड़ा इतिहास रच दिया है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। पहले ही दिन पुष्पा 2 ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करते हुए 2 बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

पुष्पा 2 की ग्रैंड ओपनिंग
‘पुष्पा 2’ की ग्रैंड शुरुआत ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में रिकॉर्ड तोड दिए हैं। साउथ डायरेक्टर सुकुमार की ये पैन इंडिया फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज हुई है जिसने हिंदी भाषा में भी कमाई के रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म ने शाहरुख खान स्टरर फिल्म 'जवान' और साउथ की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR को धूल चटाते हुए ओपनिंग डे पर बाजी मारी। एडवांस बुकिंग की प्री-सेल्स में ही फिल्म ने दुनियाभर में नोट छापे थे। जिसके बाद अब रिलीज के दिन ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ चुकी है। फिल्म के पहले दिन की कमाई के कलेक्शन सामने आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही फुल HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई 'पुष्पा 2', लोग इन साइट्स पर देख रहे फिल्म

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन तेलुगू भाषा में 85 करोड़ का कलेक्शन किया है। हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़ रुपए का बिजनेस करते हुए जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
  • इसी के साथ ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 175.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

बता दें, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने रिलीज के पहले दिन 133 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं हिंदी फिल्म 'जवान' ने पहले दिन 65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जिसके बाद पुष्पा 2 ने हिंदी भाषीय फिल्मों की भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और साल की बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story