Nayanthara: धनुष के 10 करोड़ के केस ठोकने पर भड़कीं नयनतारा, सोशल मीडिया पर बोलीं 'इतना नीचे गिर गए'

Nayanthara Slams Dhanush For lawsuit of Rs 10 Crore legal notice for Her Netflix Documentary
X
‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ एक्ट्रेस नयनतारा के जीवन पर आधारित है।
Nyanthara slams Dhanush: एक्ट्रेस नयनतारा ने अभिनेता धनुष पर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है। मामला एक्ट्रेस की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ से जुड़ा है।

Nyanthara slams Dhanush: साउथ इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा की लाइफ और करियर पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ 15 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसे लेकर नयनतारा सुर्खियों में आ गई हैं। डॉक्यूमेंट्री को लेकर अभिनेता धनुष ने नयनतारा और मेकर्स पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया है। अब एक्ट्रेस ने धनुष पर जमकर भड़ास निकाली है।

फिल्म के सीन लेने पर हुआ विवाद
दरअसल नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में फिल्म 'नानुम राउडी धान' से 3 सेकंड की क्लिप इस्तेमाल की गई है। इस फिल्म में धनुष लीड रोल में थे। एक्टर इससे नामंजूर थे कि फिल्म के सीन डॉक्यूमेंट्री में ना लिए जाएं। अब उन्होंने आपत्ति जताते हुए एक्ट्रेस पर 10 करोड़ रुपए के कॉपीराइट का लीगल नोटिस भेजा है। नयनतारा ने सोशल मीडिया पर नोट शेयर करते हुए धनुष को खूब खरी खोटी सुनाई है।

Nayanthara

उन्होंने लिखा- "आप जैसे एक स्थापित अभिनेता जिनपर अपने पिता और भाई की बदौलत आप आज एक बड़े स्टार हैं उन्हें ये समझने की बहुत जरूरत है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सिनेमा मेरे जैसे लोगों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है जहां एक सेल्फ मेड महिला का फिल्म उद्योग से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी आज मैं जिस पद पर हूं, वहां तक ​​पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

मेरे फैंस मेरा काम जानते हैं और उन्हें मेरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार है, लेकिन इसकी रिलीज में आने वाली अड़चनों से टीम को बुरा असर पड़ा है। आपके रवैये से न केवल मुझे और मेरी पार्टनर को बल्कि उन लोगों पर भी पड़ा है, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना खून पसीना दिया।"

Nayanthara post

उन्होंने आगे लिखा- "आपने दो साल तक एनओसी के लिए अटकाकर रखा और मेरी डॉक्यूमेंट्री को परमिशन नहीं दिया। इसलिए अब हम इसे फिर से एडिट करेंगे, आपने जिस 3 सेकंड के विजुअल के लिए 10 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस हमें भेजा है, उसका फैसला अब कोर्ट में होगा और आपके नोटिस का जवाब कानूनी रूप से दिया जाएगा। ये पैसों के लिए आपने केस होता तो समझ आता लेकिन आपने अपनी पर्सनल दुश्मनी निकाली है। ये अब तक का सबसे निचला स्तर है और यह आपके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताता है।"

Nayanthara Instagram post

इसके अलावा एक्ट्रेस ने धनुष पर अपने बल बूते पर बड़ी स्टार बनने पर धनुष को जेलेस और घमंडी बताया। एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाए कि धनुष और उनकी टीम ने लंबे वक्त तक उनकी डॉक्यूमेंट्री रोककर रखी और बेवजह फिल्म के गाने के सीन्स लेने से मना किया। फिलहाल इस पोस्ट पर अब तक धनुष का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story