Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी ने महजबीन कोटवाला संग दूसरी शादी की कनफर्म, पहली बार कही ये बात

Munawar Faruqui
X
Munawar Faruqui
'बिग बॉस 17' विनर और स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने महजबीन कोटवाला संग अपनी दूसरी शादी पर मुहर लगा दी है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है।

Munawar Faruqui reacts On his Second Wdding: 'बिग बॉस 17' विनर और स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। कभी अपने कॉमेडी शोज के चलते तो कभी लव अफेयर को लेकर मुनव्वर ने खूब लाइलाइट बटोरी है। हाल ही में उन्होंने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर सभी को चौंका दिया। कथित तौर पर मुनव्वर ने 26 मई 2024 को मेकअप आर्टिस्ट महज़बीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) संग दूसरी शादी की है।

गुपचुप की दूसरी शादी
ये एक इंडीमेट वेडिंग सेरेमनी थी जिसमें केवल कॉमेडियन और महजबीन के परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। लोगों को इस शादी की भनक तक नहीं लग पाई थी। वहीं कुछ दिन पहले इस वेडिंग सेरेमनी से कुछ फोटोज सामने आई थीं जिसमें मुनव्वर और महजबीन केक कटते नजर आ रहे थे। ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं, बिग बॉस विनर ने इसपर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी शादी की बात कन्फर्म कर दी है।

शादी पर क्या बोले मुनव्वर?
हाल ही में, मुनव्वर फारूकी अपनी दूसरी शादी के बाद पहली बार मुंबई में स्पॉट हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी दूसरी शादी पर मुहर लगा दी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें पैपराजी उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं। इसके बाद मुनव्वर मुस्कुराते हुए उन्हें धन्यवाद कहते नजर आ रहे हैं। इससे उन्होंने ये तो साफ कर दिया है कि उन्होंने महजबीन कोटवाला संग अपनी दूसरी शादी की पुष्टि कर दी है।

शादी की फोटोज थीं वायरल
हालांकि, ऑफिशियल तौर पर अभी तक मुनव्वर या महजबीन ने अपनी शादी की घोषणा नहीं की है। ना ही कपल ने अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। लेकिन बीते दिनों पहले कपल की पहली झलक देखने को मिली थी जिसकी चस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। इन फोटोज में कपल वेडिंग केक काटते देखे गए थे।

कौन हैं महजबीन कोटवाला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महजबीन कोटवाला पेशे से एक सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह मुंबई के अग्रीपाड़ा, साउथ मुंबई में रहती हैं। रिपोर्ट्स हैं कि माहजबीन तलाकशुदा हैं और उनकी 10 साल की बेटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story