मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' बनी साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर, कमाई से रच डाला इतिहास

Mohanlal L2 Empuraan becomes the biggest weekend opener of the year, creates history with its earnin
X
'एल2: एम्पुरान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
L2 Empuraan Worldwide Collection: मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एल2: एम्पुरान' की रिलीज को आज छठा दिन है और यह फिल्म साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन चुकी है।

L2 Empuraan Worldwide Collection: अभिनेता मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। आज फिल्म की रिलीज़ को छठा दिन है और यह फिल्म साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन चुकी है। बता दें कि फिल्म गुरुवार, 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीकेंड पर दुनियाभर में 175 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा पहले वीकेंड पर 164.75 करोड़ ही जुटा पाई थी। फिल्म ने चार दिनों के अंदर दुनियाभर में 19.4 मिलियन डॉलर यानी 165 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, पांचवे दिन यानी पांचवे यह आंकड़ा 175 करोड़ तक पहुंच गया।

घरेलू स्तर पर शानदार कमाई
अगर फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 70 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 21 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शुरुआत की थी।

  • पहला दिन- 21 करोड़
  • दूसरा दिन- 11.1 करोड़
  • तीसरा दिन- 13.25 करोड़
  • चौथा दिन- 13.65 करोड़
  • पांचवा दिन- 11 करोड़

'एल2: एम्पुरान' के बारे में
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म 'लूसेफर' की सीक्वल है, जिसमें मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में हैं। यह एक मलयालम पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी केरल के राजनीतिक परिदृश्य पर आधारित है।

फिल्म में टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसे मलयालम के अलावा हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story