Viral Girl Monalisa: माला बेचने वाली मोनालिसा की चमकी किस्मत! जूलरी ब्रांड प्रमोशन के लिए मिली इतनी रकम 

Maha Kumbh Viral Girl: Monalisa Luck Shines Got ₹21 Lakh for a Film and ₹15 Lakh as Jewelry Brand A
X
Viral Girl Monalisa: माला बेचने वाली मोनालिसा की चमकी किस्मत! जूलरी ब्रांड प्रमोशन के लिए मिली इतनी रकम।
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की रातों-रात किस्मत चमक गई। हाल ही में एक जूलरी ब्रांड प्रमोशन के लिए उन्होंने 15 लाख चार्ज किए है।

Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की रातों-रात किस्मत चमक गई। सांवली-सलोनी मोनालिसा जल्द ही अपने बॉलिवुड डेब्यू के लिए तैयार है। एक्ट्रेस बनने से पहले ही मोनालिसा को बड़े-बड़े ब्रांड के प्रमोशन के ऑफर भी आने लगे है। इसी सिलसिले में वह डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ जूलरी ब्रांड के प्रमोशन इवेंट के लिए केरल पहुंची। इस दौरान मोनालिसा बला की खूबसूरत लग रही थी, जिन्हें देख उनके फैंस की भीड़ टूट पड़ी।

इस बीच लोगों के मन में मोनालिसा के ब्रांड प्रमोशन फीस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं, मोनालिसा के फैंस भी उनकी हर छोटी-बड़ी चीजों को जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।

ये भी पढ़े-ः Monalisa New Look: महाकुंभ फेम मोनालिसा के चेहरे से टपका नूर, एक झलक पाने के लिए केरल में उमड़े फैंस

जूलरी ब्रांड प्रमोशन के लिए इतनी ली फीस
केरल के एक फेमस जूलरी ब्रांड ने अपने प्रमोशन के लिए खूबसूरत आखों वाली मोनालिसा को एंबेसडर के तौर पर चुना है। इसके लिए मोनालिसा ने 15 लाख की मोटी रकम चार्ज की है। बता, दें मोनालिसा फिल्म द मणिपुर डायरी के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा को साइन कर चुकी है।

रिपोर्ट की मानें तो मोनालिसा को इस फिल्म के लिए लाखों रुपए दिए जाएंगे। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा की खूबसूरती और पॉपुलेरिटी को देखते हुए मोनालिसा के साथ फिल्म बनाने का फैसला लिया।

इस फिल्म के लिए मोनालिसा ने 21 लाख रुपए में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इतना ही नहीं, नीली-कजरारी आंखों वाली वायरल गर्ल को इस फिल्म के लिए 1 लाख रुपए एडवांस भी मिले है, जिससे वह एक्ट्रेस बनने से पहले ही लखपति बन गईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story